Women's Day 2023 : Whatsapp चलाते समय 7 सेफ्टी टिप्स का रखें ध्यान, हमेशा रहेंगी बेफिक्र

भारत में 400 मिलियन से ज्यादा यूजर्स Whatsapp चलाते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या भी ज्यादा है। ऐसे में इस मैसेंजिग ऐप को चलाते समय महिलाओं को कुछ सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखना चाहिए। इससे उनकी प्राइवेसी और भी ज्यादा सिक्योर होती है।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 6, 2023 9:36 AM IST / Updated: Mar 07 2023, 08:31 AM IST

टेक डेस्क : 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day 2023) मनाया जाता है। इस बार महिला दिवस की थीम 'DigitALL: Innovation and technology for gender equality' है। ऐसे में महिलाएं डिजिटल तौर पर खुद को मजबूत और सिक्योर बना सकती हैं। भारत में Whatsapp यूजर्स की संख्या 400 मिलियन से ज्यादा है। बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में उन्हें कुछ सेफ्टी टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए। जिससे उनके मैसेज, चैट, प्रोफाइल पिक्चर और बाकी की डिटेल्स सेफ रहें। यहां जानें 7 सेफ्टी टिप्स..

ब्लॉक और रिपोर्ट करें

महिलाओं के वाट्सएप पर कई बार अनजान नंबर से मैसेज या कॉल आते हैं। ऐसे में आप इस तरह के मैसेज से परेशान हो गई हैं तो ऐप की 'ब्लॉक एंड रिपोर्ट' सुविधा की मदद ले सकती हैं। इसकी मदद से आप उस कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर सकती हैं और उसके खिलाफ रिपोर्ट भी कर सकती हैं.

पर्सनल मैसेजिंग को सिक्योर करें

WhatsApp पर आप जो भी चैट करती हैं वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सेफ रहती है। इसकी मदद से आपके मैसेजेस और कॉल्स, सिर्फ आपके और सामने वाले यूजर के पास ही रहता है। कोई दूसरा यूजर उसे न देख सकता है और ना ही पढ़ सकता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑन होने से आपके मैसेजेस पर ऐप डिजिटल लॉक लगा देता है, जिसे खोलने की चाबी सिर्फ आपके पास ही रहती है।

स्क्रीनशॉट ब्लॉक लगाएं

वॉट्सऐप यूजर्स Screenshot Blocking फीचर की मदद से अपनी प्राइवेसी को बचा सकते हैं। इस फीचर की मदद से सामने से कोई भी आपके वीडियो और फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएंगे। अगर कोई यूजर View Once के तौर पर फोटो या वीडियो भेजता है तो स्क्रीनशॉट लेने वाले यूजर को एरर दिखाई देगा।

कोई ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा

WhatsApp अपने यूजर को ऐसी सुविधा देता है, जिसकी मदद से कोई भी अनजान यूजर्स आपको किसी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा। इसके लिए आपको वाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। यहां अकाउंट सेटिंग में जाकर प्राइवेसी सेटिंग में जाएं और ग्रुप्स पर क्लिक करें। यहां Everyone ऑप्शन सेट होगा। इसे आप Everyone, My Contacts या My Contacts Except में बदल सकते हैं। Everyone के ऑप्शन में रहने पर आपको बिना परमिशन कोई भी ग्रुप में जोड़ सकता है। वहीं, My Contacts के ऑप्शन से सिर्फ कॉन्टैक्ट्स के लोग ही ऐड कर पाएंगे।

किसी ग्रुप से चुपचाप हो जाएं Exit

वाट्सएप के इस फीचर की मदद से आप किसी भी ग्रुप से चुपचाप बाहर निकल सकते हैं। ऐसा करने से ग्रुप लेफ्ट होने का नोटिफिकेशन नहीं आएगा। सिर्फ ग्रुप एडमिन को ही पता चलेगा कि आपने ग्रुप छोड़ा है।

पर्सनल डिटेल्स की प्राइवेसी

वाट्सऐप का यह फीचर अपने यूजर्स को पर्सनल डिटेल्स पर कंट्रोल देता है। आपकी पर्सनल जानकारियां कौन देख सकता है और कौन नहीं, इसको आप खुद ही तय कर सकते हैं। आप जिसे चाहेंगे, वही आपकी पर्सनल डिटेल्स देख सकेगा। प्राइवेसी सेटिंग में जाकर My Contacts Except का ऑप्शन चुकर आप ऐसा कर सकते हैं। इस लिस्ट में आप जिसे रखेंगे, वही आपकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और अबाउट देख सकेंगे।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करें

इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट में डबल लॉक सेट कर सकते हैं।पहले लॉक में अकाउंट को फेस-लॉक, फिंगरप्रिंट लॉक या कोड लॉक से सिक्योर कर पाते हैं। दूसरे लेवल में आपको रजिस्टर्ड नंबर ऐड करना पड़ता है। ऐसे में जब आप किसी नई डिवाइस से अपना वाट्सएप चलाएंगे तो आपको अकाउंट सेट करना होगा। रजिस्टर्ड फोन नंबर पर OTP आएगा, जिसके बाद अकाउंट सेट होगा। इसकी मदद से कोई दूसरा आपका वाट्सएप नहीं चला पाएगा।

इसे भी पढ़ें

Women's Day 2023 : प्रतिभा पाटिल से आयरन लेडी तक..10 महिलाएं जिन्होंने बदल दिया इतिहास, देश ही नहीं दुनियाभर में हैं इनका नाम

 

Women Day 2023 : 15,000 महिलाओं ने उठाई हक की आवाज, 115 साल पहले हिलाकर रख दिया था न्यूयार्क, जानें महिला दिवस का इतिहास

 

 

Share this article
click me!