टेक सेक्टर में छंटनी का दौर जारी है। आए दिन किसी न किसी कंपनी में जॉब की कटौती हो रही है। अब अमेरिकी दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल ने भी अपनी कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
टेक डेस्क : टेक सेक्टर से एक और बुरी खबर आ रही है। छंटनी के दौर में दिग्गज टेक और सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल ने अपने सैंकड़ों कर्मचारियों (Oracle Layoff 2023) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ने नए जॉब ऑफर्स को भी कैंसल कर दिया है। इस बार हेल्थ यूनिट्स के कर्मचारियों को जॉब से निकाला गया है।
सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल में छंटनी
ओरेकल की हेल्थ यूनिट इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड फर्म सर्नर शामिल है। इस कंपनी को पिछले साल दिसंबर में ही 28.3 अरब डॉलर में खरीदा था। यह छंटनी सर्नर के यूएस डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स में चुनौती की वजह से हुई है। जिसने सर्नर को होममेड मेडिकल रिकॉर्ड को नई तकनीक के साथ बदलने के लिए काम पर रखा था। रिपोर्ट में बताया गया है कि जिन कर्मचारियों को हटाया गया है उन्हें हर साल के लिए एक महीने के हिसाब से सैलरी, एक एक्स्ट्रा वीक और छुट्टी के दिनों का पेमेंट कंपनी देगी।
Oracle का परफॉर्मेंस
ओरेकल ने हाल ही में चौथी तिमाही (fourth-quarter) का रेवेन्यू का अनुमान लगाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लाने वाली कंपनियों से अपने क्लाउड ऑफरिंग की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अनुमान लगाया है। क्लाउड और सॉफ्टवेयर कंपनी ने अपने एआई Cloud Offerings को भी बढ़ावा दिया है। इसमें चिप कंपनी के एआई सॉफ्टवेयर और चिप्स को क्लाउड सर्विसेज के माध्यम से ओरेकल कस्टमर्स को उपलब्ध कराने के लिएNvidia के साथ पार्टनशिप शामिल है।चौथी तिमाही में ओरेकल की कमाई करीब 17% ग्रोथ के साथ 13.84 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। क्लाउड रेवेन्यू भी 54% बढ़कर 4.4 बिलियन डॉलर हो गया है। ओरेकल को उम्मीद है कि सर्नर को छोड़ क्लाउड रेवेन्यू कम से कम इस फाइनेंशियल ईयर पिछले साल की तरह ही बढ़ेगा।
इसे भी पढ़ें
अब इस कंपनी में जाने वाली है नौकरी ! 11000 कर्मचारियों की होगी छुट्टी, जानिए छंटनी की वजह