Amazon Prime Lite Plan: अब सस्ते में उठाएं नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का मजा, एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी

Published : Jun 15, 2023, 02:20 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 02:22 PM IST
Amazon Prime Lite Plan

सार

अमेजन की तरह ही Netflix भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के प्लान्स लेकर आ रहा है। कंपनी का प्लान सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाना है। इसके लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कंपनी कर रही है। प्राइस में भी कुछ कटौती का नेटफ्लिक्स प्लान कर रहा है।

टेक डेस्क : OTT पर वेब सीरीज और मूवीज देखने को शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सस्ते में सालभर नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट वाला धमाकेदार रिचार्ज प्लान आ गया है। यह सस्ता प्लान अमेजन प्राइम की तरफ से पेश किया गया है। इसका नाम अमेजन प्राइम लाइट (Amazon Prime Lite Plan) है। एक बार 999 रुपए का रिचार्ज करवाना है और सालभर की छुट्टी हो जाएगी। इसमें मंथली क्वार्टेली और सालाना प्लान भी है। बता दें कि अभी तक कंपनी 1,499 रुपए का सालाना प्लान ऑफर करती थी। 

अमेजन प्राइम लाइट प्लान की खूबियां

  • अमेजन का प्राइम लाइट प्लान पहले कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही जारी किया गया था। अब कंपनी ने इस प्लान को सभी कस्टमर्स के लिए रोलआउट कर दिया है।
  • 999 रुपए के इस प्लान में कस्टमर्स को HD कंटेंट, दो डिवाइसेज का सपोर्ट और फास्ट डिलीवरी सपोर्ट मिल रहा है। प्राइम लाइट में यूजर्स को Ads भी देखने को मिलेगा।
  • अमेजन का यह मेंबरशिप स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप की तुलना में 500 रुपए सस्ता है।
  • प्राइम लाइट मेंबरशिप के साथ कस्टमर्स को फ्री टू डे डिलीवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी की सुविधा भी कंपनी दे रही है। फ्री स्टैंडर्ड डिलीवरी के लिए मिनिमम ऑर्डर वैल्यू वाला नियम भी नहीं रहेगा।
  • Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड रखने वालों को खरीदारी पर 5% का कैशबैक भी कंपनी दे रही है।
  • इस प्लान को लेने के बाद अमेजन की तरफ से कस्टमर्स को एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स, लाइटनिंग डील्स और प्राइम मेंबर्स के लिए डील ऑफ द डे का एक्सेस भी मिल जाएगा।
  • प्राइम लाइट मेंबरशिप के साथ अनलिमिटेड एक्सेस कंपनी दे रही है।

Netflix का प्लान

बता दें कि अमेजन की तरह ही Netflix भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के प्लान्स लेकर आ रहा है। कंपनी का प्लान सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाना है। इसके लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कंपनी कर रही है। प्राइस में भी कुछ कटौती का नेटफ्लिक्स प्लान कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

Youtube से पैसा कमाना हुआ आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, 6 पॉइंट में समझिए

 

सबकी बैंड बजा देंगे Jio के 5 धमाकेदार Plans...अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और भर-भरकर मिलेगा डेटा

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच