Amazon Prime Lite Plan: अब सस्ते में उठाएं नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट का मजा, एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी

अमेजन की तरह ही Netflix भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के प्लान्स लेकर आ रहा है। कंपनी का प्लान सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाना है। इसके लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कंपनी कर रही है। प्राइस में भी कुछ कटौती का नेटफ्लिक्स प्लान कर रहा है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 15, 2023 8:50 AM IST / Updated: Jun 15 2023, 02:22 PM IST

टेक डेस्क : OTT पर वेब सीरीज और मूवीज देखने को शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सस्ते में सालभर नॉन स्टॉप एंटरटेनमेंट वाला धमाकेदार रिचार्ज प्लान आ गया है। यह सस्ता प्लान अमेजन प्राइम की तरफ से पेश किया गया है। इसका नाम अमेजन प्राइम लाइट (Amazon Prime Lite Plan) है। एक बार 999 रुपए का रिचार्ज करवाना है और सालभर की छुट्टी हो जाएगी। इसमें मंथली क्वार्टेली और सालाना प्लान भी है। बता दें कि अभी तक कंपनी 1,499 रुपए का सालाना प्लान ऑफर करती थी। 

अमेजन प्राइम लाइट प्लान की खूबियां

Netflix का प्लान

बता दें कि अमेजन की तरह ही Netflix भी कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए कई तरह के प्लान्स लेकर आ रहा है। कंपनी का प्लान सब्सक्राइबर बेस को बढ़ाना है। इसके लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट कंपनी कर रही है। प्राइस में भी कुछ कटौती का नेटफ्लिक्स प्लान कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

Youtube से पैसा कमाना हुआ आसान, बदल गए मोनेटाइजेशन Rules, 6 पॉइंट में समझिए

 

सबकी बैंड बजा देंगे Jio के 5 धमाकेदार Plans...अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और भर-भरकर मिलेगा डेटा

 

Share this article
click me!