कोई भी फ्री में नहीं चला पाएगा Twitter? हर फीचर्स ब्लू टिक पर शिफ्ट करने को आतुर हुए एलन मस्क

Published : Jun 15, 2023, 01:20 PM ISTUpdated : Jun 15, 2023, 01:22 PM IST
elon musk

सार

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को सभी तरह के प्राइम फीचर्स उपलब्ध कराया जाता है। ऐसे यूजर टेक्स्ट मैसेज से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन, लंबे ट्वीट, ज्यादा लंबे वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्हें कई और सुविधाएं दी जाती हैं।

टेक डेस्क : क्या अब कोई भी फ्री में Twitter नहीं चला पाएगा? ऐसा लग रहा है कि एलन मस्क (Elon Musk) फ्री सर्विस बंद करने पर ही आतुर हो गए हैं। क्योंकि एक-एक कर ट्विटर के हर फीचर अब ब्लू पर शिफ्ट हो रहा है। जिसके लिए अब चार्ज करना पड़ेगा। पहले मैसेज से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ट्विटर ने हटा दिया था, फिर लेगेसी ब्लू टिक को भी कंपनी ने रिमू कर दिया और अब मैसेज वाली सुविधा भी खत्म हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर किसी यूजर ने ट्विटर के ब्लू टिक का सब्स्क्रिप्शन नहीं लिया है तो वह सिर्फ अपने फॉलोवर्स को ही मैसेज भेज पाएगा यानी कि ऐसे लोग जो आपको फॉलो नहीं कर रहे हैं, उन्हें आप मैसेज नहीं कर पाएंगे।

Twitter पर फॉलोवर्स को ही भेज पाएंगे मैसेज

एक ट्विटर यूजर ने अपने डायरेक्ट मैसेज (DM) का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर लिखा कि उसके डीएम पर बॉट से कई मैसेजस भेजे गए हैं। जो मैसेजेज दिख रहे हैं, वो प्रमोशनल और फेक दिख रहे हैं। यूजर की इस पोस्ट पर ट्विटर डेली न्यूज नाम के एक अकाउंट से रिप्लाई किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि जल्द ही डीएम पर स्पैम मैसेज आना बंद हो जाएगा। एक पुराना ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि ट्विटर जल्द ही ऐसी सर्विस लाने जा रहा है, जिसमें सिर्फ ब्लू टिक यूजर्स ही बिना फॉलो करने वालों को मैसेज भेज पाएंगे। इससे स्पैम मैसेज भेजना बंद हो जाएगा।

 

 

एलन मस्क ने क्या कहा

इस ट्वीट पर एलन मस्क ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा- 'इस हफ्ते तक नया अपडेट आ सकता है। कई बार मैं खुद भी कह चुका हूं कि AI बॉट्स के बीच अंतर करना परेशानी भरा है। बहुत जल्द ये हट जाएगा। सिर्फ वे ही सोशल नेटवर्क रह पाएंगे, जो वेरिफिकेशन की डिमांड करेंगे।'

 

 

ट्विटर के नए फीचर का फायदा किसे होगा

बता दें कि अभी ट्विटर पर आम यूजर्स किसी को भी डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं। उनके पसा यह भी ऑप्शन है कि वे तय कर सकते हैं कि उन्हें कौन मैसेज कर सकता है। विटर इनबॉक्स की सेटिंग में जाकर 'Allow message request from everyone' बटन ऑन कर आप किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। चाहें उन्हें फॉलो करते हैं या नहीं। हालांकि, जैसे ही इस बटन को ऑफ करते हैं तो आपको सिर्फ वही लोग मैसेज भेज पाएंगे, जिन्हें आप ट्विटर पर फॉलो करते हैं। डायरेक्ट मैसेज किसी से कनेक्ट होने का सबसे अच्छा तरीका है। दुनियाभर के जर्नलिस्ट ट्विटर डीएम की मदद से कोट, बाइट और इंटरव्यू के लिए अप्रोच भी करते हैं। कई बार तो कंटेंट के लिए भी संपर्क किया जाता है। अब अगर डीएम की लिमिट तय की गई तो इसका असर उन पर दिखेगा, जिनके पास ब्लू टिक सब्क्रिप्शन नहीं है।

इसे भी पढ़ें

एलन मस्क के SpaceX का सबसे छोटा एम्प्लॉई, न वोट डाल सकता है, न ड्राइविंग की परमिशन लेकिन बनाएगा स्पेशशिप

 

Twitter यूजर के लिए गुड न्यूज : अब भर-भरकर होगी कमाई, बस करना होगा ये काम

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच