नए फीचर से पीएम किसान योजना में फेस ऑथेंटिफिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करने वाली पहली सरकारी स्कीम बन गई है। इसका फायदा बुजुर्ग और उन किसानों को होगा, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।
टेक डेस्क : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का फायदा उठाने वाले किसानों को सरकार ने एक और खुशी दे दी है। अब उन्हें KYC करने के लिए तमाम तरह की झंझटों से छुटकारा मिल गया है। सिर्फ चेहरा दिखाकर ही उनकी केवाईसी पूरी हो जाएगी। ऐसा देश में पहली बार हुआ है, जब किसी सेंट्रल वेलफेयर स्कीम के लिए गवर्नमेंट ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification फीचर स्टार्ट किया है। इस नए फीचर से किसानों को OTP या फिंगरप्रिंट की बजाय मोबाइल फोन पर फेस स्कैन करके e-KYC प्रॉसेस पूरी हो जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक इवेंट में पीएम किसान ऐप के नए फीचर की शुरुआत की है। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, एग्रीकल्चर सेक्रेटरी मनोज आहूजा जैसे सीनियर्स मौजूद रहे। इसका फायदा किसानों को सीधे तौर पर होगा।
पीएम किसान ऐप का नया फीचर क्या है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 21 मई को PM-Kisan मोबाइल ऐप में फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर की पायलट टेस्टिंग शुरू हुई। अब तक 3 लाख किसानों का केवाईसी पूरा हो चुका है। अब तक पीएम किसान का फायदा उठाने वालों का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक्स के माध्यम या आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपीसे ही होता था।
किसान ऐप के नए फीचर का फायदा
नए फीचर से पीएम किसान योजना में फेस ऑथेंटिफिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करने वाली पहली सरकारी स्कीम बन गई है। इसका फायदा बुजुर्ग और उन किसानों को होगा, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।
अब फेस दिखाकर पूरी होगी PM Kisan Scheme की KYC
इसे भी पढ़ें
गजब ! आ गई Google की खास टेक्नोलॉजी, आंखें स्कैन कर बता देगी बीमारी