PM Kisan Scheme की KYC अब ज्यादा आसान, सिर्फ चेहरा दिखाकर हो जाएगा काम, जानें प्रॉसेस

Published : Jun 23, 2023, 12:49 PM ISTUpdated : Jun 23, 2023, 01:19 PM IST
PM Kisan Scheme

सार

नए फीचर से पीएम किसान योजना में फेस ऑथेंटिफिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करने वाली पहली सरकारी स्कीम बन गई है। इसका फायदा बुजुर्ग और उन किसानों को होगा, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।

टेक डेस्क : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का फायदा उठाने वाले किसानों को सरकार ने एक और खुशी दे दी है। अब उन्हें KYC करने के लिए तमाम तरह की झंझटों से छुटकारा मिल गया है। सिर्फ चेहरा दिखाकर ही उनकी केवाईसी पूरी हो जाएगी। ऐसा देश में पहली बार हुआ है, जब किसी सेंट्रल वेलफेयर स्कीम के लिए गवर्नमेंट ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification फीचर स्टार्ट किया है। इस नए फीचर से किसानों को OTP या फिंगरप्रिंट की बजाय मोबाइल फोन पर फेस स्कैन करके e-KYC प्रॉसेस पूरी हो जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक इवेंट में पीएम किसान ऐप के नए फीचर की शुरुआत की है। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, एग्रीकल्चर सेक्रेटरी मनोज आहूजा जैसे सीनियर्स मौजूद रहे। इसका फायदा किसानों को सीधे तौर पर होगा।

पीएम किसान ऐप का नया फीचर क्या है

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 21 मई को PM-Kisan मोबाइल ऐप में फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर की पायलट टेस्टिंग शुरू हुई। अब तक 3 लाख किसानों का केवाईसी पूरा हो चुका है। अब तक पीएम किसान का फायदा उठाने वालों का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक्स के माध्यम या आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपीसे ही होता था।

किसान ऐप के नए फीचर का फायदा

नए फीचर से पीएम किसान योजना में फेस ऑथेंटिफिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करने वाली पहली सरकारी स्कीम बन गई है। इसका फायदा बुजुर्ग और उन किसानों को होगा, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।

अब फेस दिखाकर पूरी होगी PM Kisan Scheme की KYC

  • गूगल प्ले स्टोर से PM Kisan ऐप डाउनलोड कर लें.
  • एक दूसरा ऐप FACE RD APP भी फोन में डाउनलोड कर लें.
  • अब किसान स्कीम ऐप पर लॉगिन करें और बेनिफिशियरी टाइप कर आधार नंबर डाल दें.
  • आधार से लिंक नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भर दें.
  • अब एक MPIN सेट कर सबमिट बटन दबा दें.
  • आपके पास दो ऑप्शन आएगा डैशबोर्ड और लॉगआउट.
  • डैशबोर्ड पर क्लिक करते ही आपकी डिटेल्स दिखने लगेगी.
  • यहीं फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर खुलेगा.
  • ई-केवाइसी को सेलेक्ट कर फेस ऑथेंटिफिकेशन करें.

इसे भी पढ़ें

गजब ! आ गई Google की खास टेक्नोलॉजी, आंखें स्कैन कर बता देगी बीमारी

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच