PM Kisan Scheme की KYC अब ज्यादा आसान, सिर्फ चेहरा दिखाकर हो जाएगा काम, जानें प्रॉसेस

नए फीचर से पीएम किसान योजना में फेस ऑथेंटिफिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करने वाली पहली सरकारी स्कीम बन गई है। इसका फायदा बुजुर्ग और उन किसानों को होगा, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 23, 2023 7:19 AM IST / Updated: Jun 23 2023, 01:19 PM IST

टेक डेस्क : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) का फायदा उठाने वाले किसानों को सरकार ने एक और खुशी दे दी है। अब उन्हें KYC करने के लिए तमाम तरह की झंझटों से छुटकारा मिल गया है। सिर्फ चेहरा दिखाकर ही उनकी केवाईसी पूरी हो जाएगी। ऐसा देश में पहली बार हुआ है, जब किसी सेंट्रल वेलफेयर स्कीम के लिए गवर्नमेंट ने PM-Kisan ऐप में Face Authentification फीचर स्टार्ट किया है। इस नए फीचर से किसानों को OTP या फिंगरप्रिंट की बजाय मोबाइल फोन पर फेस स्कैन करके e-KYC प्रॉसेस पूरी हो जाएगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक इवेंट में पीएम किसान ऐप के नए फीचर की शुरुआत की है। इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, एग्रीकल्चर सेक्रेटरी मनोज आहूजा जैसे सीनियर्स मौजूद रहे। इसका फायदा किसानों को सीधे तौर पर होगा।

पीएम किसान ऐप का नया फीचर क्या है

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 21 मई को PM-Kisan मोबाइल ऐप में फेस ऑथेंटिफिकेशन फीचर की पायलट टेस्टिंग शुरू हुई। अब तक 3 लाख किसानों का केवाईसी पूरा हो चुका है। अब तक पीएम किसान का फायदा उठाने वालों का ई-केवाईसी बायोमेट्रिक्स के माध्यम या आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपीसे ही होता था।

किसान ऐप के नए फीचर का फायदा

नए फीचर से पीएम किसान योजना में फेस ऑथेंटिफिकेशन मोबाइल ऐप के जरिए ई-केवाईसी करने वाली पहली सरकारी स्कीम बन गई है। इसका फायदा बुजुर्ग और उन किसानों को होगा, जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है।

अब फेस दिखाकर पूरी होगी PM Kisan Scheme की KYC

इसे भी पढ़ें

गजब ! आ गई Google की खास टेक्नोलॉजी, आंखें स्कैन कर बता देगी बीमारी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath