Samsung Galaxy Fold 4 पर जबरदस्त डिस्काउंट, सिर्फ 10,000 रुपए देकर खरीदने का मौका

Published : Feb 14, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Feb 14, 2023, 11:02 AM IST
Samsung Galaxy Z Fold 4

सार

Samsung Galaxy Fold 4 अपने फोल्डेबल डिजाइन की वजह से हर किसी की पसंद मानी जाती है। इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन की कीमत 1,77,999 रुपए है। इस पर जबरदस्त छूट चल रही है।

टेक डेस्क : Samsung ने इसी महीने अपनी नई सीरीज Galaxy S23 लॉन्च किया है। इस सीरीज के साथ ही कंपनी ने बाकी फोन की कीमत कम कर दी है। इसमें आपकी फेवरेट Samsung Galaxy Fold 4 भी शामिल है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो तगड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन पर कितनी छूट मिल रही है और कितना खास है यह फोन..

Samsung Galaxy Fold 4 पर तगड़ा डिस्काउंट

Samsung Galaxy Fold 4 की प्राइस 1,77,999 रुपए है लेकिन Flipkart से 17% छूट पर आप इसे सिर्फ 1,46,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन पर कई बैंक ऑफर्स भी चल रहा है। अगर आपके पास Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है तो उससे पेमेंट करने पर 10% का और डिस्काउंट पा सकते हैं। American Express क्रेडिट कार्ड से आप EMI पर इस फोन को 10 हजार रुपए के महीने की EMI पर खरीद सकते हैं। Bank of Baroda क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी आप 10% डिस्काउंट के साथ 10 हजार रुपए महीने का भुगतान का ऑफर मिल रहा है।

Samsung Galaxy Z Fold 4 Specifications

  • डिस्प्ले - 7.6 इंच यानी 19.3 cm
  • कैमरा - 50 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल
  • स्टोरेज - 256 GB
  • रैम - 12 GB
  • प्रोसेसर - Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
  • बैटरी - 4400 mAh

यहां भी मिल रहा डिस्काउंट

इधर, Valentine Day पर फ्लिपकार्ट पर एक और जबदस्त ऑफर चल रहा है। Nothing Phone (1) और Nothing Ear (stick) अच्छी-खासी छूट के साथ आप खरीद सकते हैं। नथिंग फोन 1 सिर्फ 26,999 रुपए और नथिंग ईयर स्टिक सिर्फ 6,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन की प्राइस 38,000 रुपए है जबकि नथिंग ईयर स्टिक 10,000 रुपए में आती है।

इसे भी पढ़ें

POCO X5 Pro First Sale : पोको के धांसू 5G फोन का इंतजार खत्म, धमाकेदार छूट के साथ Flipkart पर पहली सेल शुरू

 

iPhone 14 पर 42,000 की धमाकेदार छूट, मात्र 37,900 में खरीदें 79,990 वाला फोन

 

 

PREV

Recommended Stories

नकली मोबाइल चार्जर की पहचान कैसे करें? इन स्टेप्स को फॉलो करके जानें एक्सपायरी डेट
किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !