AI को हिंदी सिखाइए, हर घंटे 2000 रुपए कमाइए... इस कंपनी में मिल रही जॉब

हिंदी के साथ ही जर्मन, मंदारिन, स्पेनिश, वियतनामी, स्वीडिश और पर्शियन लैंग्वेज के एक्सपर्ट अगर जॉब की तलाश कर रहे हैं तो उनके पास शानदार मौका है। एआई टूल को हिंदी सिखाकर वे हर महीने 4 लाख से ज्यादा कमा सकते हैं।

टेक डेस्क : पिछले साल नवंबर में एक टेक्नोलॉजी लॉन्च की गई, जिसका नाम ChatGPT है। यह एक AI टूल है और आने के बाद से ही लगातार चर्चाओं में है। आज मार्केट में कई नए स्टार्टअप्स और कंपनियां AI टूल पर काम कर रही हैं। मार्केट में यह खासा पॉपुलर हो रहा है। इसका इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। चैट जीपीटी कई प्रोडक्ट और सर्विसेस में इंटिग्रेटेड हो चुका है, इससे इसका इस्तेमाल भी बढ़ने लगता है लेकिन सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि एआई टूल जैसे चैटजीपीटी English में ही ज्यादा कंफर्ट है। दूसरी भाषाओं में इसे काफी प्रॉब्लम होती है।

AI टूल को हिंदी सिखाइए, पैसे कमाइए

Latest Videos

मान लीजिए आपको किसी एआई टूल जैसे चैटजीपीटी से हिंदी में कोई निबंध लिखवाना है या कोई दूसरी चीजें करवानी है तो वह आपका काम तो कर देगा लेकिन मात्रा में कई गलतियां मिल सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि AI टूल को हिंदी के लिए ट्रेनिंग नहीं की गई है। अगर आपको हिंदी आती है और भाषा पर आपकी पकड़ अच्छी है तो आप एक दिन में 16,000 रुपए तक कमा सकते हैं।

ये कंपनी दे रही है जॉब

चैटजीपीटी की तरह ही एक डेटा लेबलिंग कंपनी है, जिसका नाम Scale AI है। यह अपने एआई टूल को हिंदी के साथ कई दूसरी भाषाओं में अच्छी तरह प्रशिक्षित करना चाहती है। कंपनी हिंदी के अलावा जर्मन, मंदारिन, स्पेनिश, वियतनामी, स्वीडिश और पर्शियन लैंग्वेज के एक्सपर्ट को जॉब के लिए हायर कर रही है। इससे संबंधित ज्यादा जानकारी आप कंपनी की वेबसाइट से ले सकते हैं। अगर आप हिंदी के एक्सपर्ट हैं तो आपको इस एआई टूल को हिंदी समझाना है और उसे सही सवालों का सही जवाब बताकर हिंदी में डेटा फीड करना है। मतलब इस एआई को आपको पूरी तरह ट्रेनिंग देनी है।

कितनी मिलेगी सैलरी

कंपनी के एआई टूल को ट्रेन करने के लिए Scale AI हर घंटे 25 डॉलर यानी 2,000 रुपए के हिसाब से पे कर रही है। मतलब अगर आप दिनभर में 6 घंटे भी काम करते हैं तो रोजाना 16,000 रुपए तक कमा सकते हैं और महीने में 26 दिन काम करके 4 लाख 16 हजार तक कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

गजब ! आ गया इंसानी दिमाग पढ़ने वाला AI, क्या सोच रहे हैं आप बड़ी ही आसानी से बता देगा

 

Watch Video : उम्र के साथ कैसे बदलता है एक लड़की का चेहरा, देखें AI की क्रिएटिविटी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान