Snapchat My AI : स्नैपचैट का Chatbot यूज करते समय रहें सावधान, कंपनी ने कहा- ऐसी गलती करने से बचें

एआई टूल को लेकर कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह अपने इस एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट का रिव्यू करेगी। यही वजह है कि कंपनी सभी चैट्स सेव करेगी। यूजर्स के रिव्यू और फीडबैक के बाद इसमें बदलाव किया जाएगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 28, 2023 7:37 AM IST

टेक डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के बाद अब Snapchat ने अपना AI टूल लॉन्च कर दिया है। स्नैपचैट के इस चैटबॉट का नाम My AI है। यह ChatGpt पर बेस्ड है। कंपनी ने इस चैटबॉट को अभी एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट फीचर के तौर पर पेश किया है। सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा कि एआई चैटबॉट शुरुआत में स्नैपचैट प्लस यूजर्स के लिए एक प्रयोग है। एक हफ्ते में इसे जारी कर दिया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स से फ्यूचर में चैटबॉट ऐप को बेहतर बनाने का फीडबैक भी मांगा है।

स्नैपचैट चैटबॉट को कौन यूजर कर पाएगा

स्नैपचैट की तरफ दिए गए आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि 'यह एक एक्सपेरिमेंटल एआई चैटबॉट है, जिसे लॉन्च किया जा रहा है। यह OpenAI की GPT तकनीक के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगा। इस हफ्ते इसकी शुरुआत हो जाएगी। शुरुआत में इसका यूज स्नैपचैट प्लस पर सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स कर सकेंगे।' कहा यह भी जा रहा है कि कुछ ही महीनों में यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जा सकता है।

कितना परफेक्ट है My AI

कंपनी की तरफ से यह भी बताया गया है कि उसका चैटबॉट My AI शुरुआती फेज में गलतियां भी कर सकता है। कंपनी चाहती है कि चैटबॉट के जरिए अपने यूजर्स को किसी भी पक्षपाती, गलत, हानिकारक या भ्रामक जानकारी से बचना है। कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के चैटजीपीटी और गूगल बार्ड जैसे दूसरे चैटबॉट्स की तरह ही माय एआई को भी किसी गलत जानकारी के लिए बरगलाया जा सकता है।

कंपनी करेगी रिव्यू

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि वह अपने इस एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट का रिव्यू करेगी। यही वजह है कि कंपनी सभी चैट्स सेव करेगी। यूजर्स के रिव्यू और फीडबैक के बाद इसमें बदलाव किया जाएगा। स्नैपचैट की तरफ से अपने यूजर्स को सावधान भी किया गया है। कंपनी ने इस एआई चैटबॉट के साथ किसी भी तरह की पर्सनल या सीक्रेट्स डिटेल्स शेयर न करने की सलाह दी है।

इसे भी पढ़ें

जब ChatGPT बना Lawyer.. फ्री में कर दिया ऐसा काम जिसे करने बड़े-बड़े वकील लाखों की फीस लेते

 

सावधान ! ChatGPT के नाम पर हो रहा फ्रॉड, एक छोटी सी गलती और फंस सकते हैं आप

 

Share this article
click me!