Twitter Down : 5 दिन में दूसरी बार ठप हुआ ट्विटर, टाइमलाइन पर पोस्ट करने में परेशानी, नए ट्वीट्स भी नहीं देख पा रहे यूजर्स

Published : Mar 01, 2023, 05:10 PM ISTUpdated : Mar 01, 2023, 05:34 PM IST
twitter down

सार

पांच दिन पहले भी ट्विटर की सर्विस डाउन हो गई थी। तब रात 10 बजे के बाद इसे चलाने में काफी परेशानी आई थी। नए डाउन को लेकर अभ तक ट्विटर की तरफ से किसी तरह का बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए शिकायत की जा रही है।

टेक डेस्क : पांच दिन में दूसरी बार बुधवार को Twitter अचानक से ठप हो गया है। यूजर्स को ट्वीट रिफ्रेश करने में काफी परेशानी आ रही है। यूजर्स न तो टाइमलाइन पर पोस्ट एक्सेस कर पा रहे हैं और ना ही नए ट्वीट्स देख पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर की तरफ से भी ट्विटर डाउन (Twitter Down) होने की पुष्टि की गई है। भारतीय समय के अनुसार, बुधवार शाम 4 बजे तक सर्विस डाउन होने के खिलाफ 600 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की जा चुकी थीं। ज्यादातर यूजर्स की शिकायत है कि वे ऐप पर अपना फीड लोड नहीं कर पा रहे हैं। 59% के करीब ऐसे यूजर्स हैं, जिन्हें ऐप पर ये समस्या आ रही है, वहीं, 37% को वेब पर प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं।

शाम 4 बजे के बाद धड़ाधड़ बढ़ीं शिकायतें

शाम 4 बजे तक जहां शिकायतों की संख्या 600 के आसपास थी, वहीं, उससे बाद 4,446 शिकायतें ट्विटर डाउन होने की आई. यूजर्स को एप और वेब ब्राउजर दोनों पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यूजर्स की शिकायतें हैं कि वे एप पर पेज और फीड लोड नहीं हो पा रहा है। बता दें कि पांच दिन पहले भी ट्विटर की सर्विस रात 10 बजे के बाद अचानक से डाउन हो गई थी। हालांकि बुधवार को डाउन इस सर्विस को लेकर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स के जरिए शिकायतें कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #TwitterDown

बता दें कि कुछ समय पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि उनकी टीम लगातार ट्विटर के हर तरह के इश्यू को फिक्स करने का काम कर रही है। इस बार जब ट्विटर डाउन हुआ तो सोशल मीडिया पर तेजी से #TwitterDown ट्रेंड कर रहा है। लोग मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं और अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Elon Musk ने भारत में बंद किए ट्विटर के ऑफिस, कर्मचारियों से कही ये बात

 

10 सिंपल सवालों में टेक्नोलॉजी के फ्यूचर ChatGPT की ABCD..इसका इस्तेमाल आसान या मुश्किल, यह कितना एडवांस?

 

PREV

Recommended Stories

Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!
Cello Lunch Box मात्र 600रू में ! देखें धमाकेदार डील्स