यूनिक खूबियों से लैस है Xiaomi का नया स्मार्टफोन, कैमरा इतना जबरदस्त कि नहीं पड़ेगी DSLR की जरूरत

Xiaomi 6 मार्च को mi.com, Mi Homes और Mi Studios पर स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल लाएगी। ICICI कार्ड से फोन खरीदने पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। शाओमी यूजर्स को 12,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस कंपनी देगी।

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 1, 2023 10:12 AM IST

टेक डेस्क : शाओमी का जबरदस्त स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 10 मार्च से इस फोन को आप खरीद सकेंगे। बताया जा रहा है कि Xiaomi के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को OnePlus 11 और iPhone 14 Pro से टक्कर मिलेगी। इसके हैंडसेट में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड बेस्ड MIUI 14 स्किन कंपनी ने दिया है, जो इसे काफी खास बनाता है। आइए जानते हैं शाओमी के नए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स..

Xiaomi 13 Pro Specfications

शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन यूनिक खूबियों से लैस है। इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर कंपनी ने दिया है। इस फोन में 6.73 इंच WQHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। कंपनी ने डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास विक्टस दिया है। इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Xiaomi 13 Pro Camera

शाओमी 13 प्रो का कैमरा जबरदस्त है। इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच प्राइमरी कैमरा सेंसर भी मिलता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी सेंसर Leica और बाकी के दो सेंसल सोनी के हैं।

Xiaomi 13 Pro Battery

लेटेस्ट शाओमी 13 प्रो ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आ रहा है। इस फोन में 4,820mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिल रहा है। शाओमी के इस फोन में ब्लूटूथ 5.3, NFC और वाईफाई 7 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन फोन नॉन-स्टैंडअलोन और स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।

Xiaomi 13 Pro Price

10 मार्च से इस फोन को आप खरीद सकते हैं। अमेजॉन इंडिया, MiHomes और Mi Retail पार्टनर स्टोर पर इसकी बिक्री होगी। इस फोन की कीमत 79,999 रुपए है। 6 मार्च को mi.com, Mi Homes और Mi Studios पर एक स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल भी आएगा। ICICI कार्ड से फोन खरीदने पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। शाओमी यूजर्स को 12,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस कंपनी देगी।

इसे भी पढ़ें

Vivo v27 Launch : सबकी छुट्टी करने आ गया Vivo का धाकड़ फोन, कैमरा, स्टोरेज और फीचर्स का तोड़ नहीं

 

Nokia Maze 5G Price : दिल लूटने आ रहा नोकिया का 5G Smartphone, फीचर्स होंगे तगड़े, दाम कम

 

 

Share this article
click me!