Google से बेस्ट Employee OUT.. पहले स्टार परफॉर्मर का अवॉर्ड दिया, फिर कहा- आज से काम पर मत आना

गूगल से बाहर निकाले गए एक कर्मचारी का दर्द सामने आया है। उसने बताया है कि दो महीने से सिर्फ आधी सैलरी ही मिल रही थी। उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अब उसे नौकरी से निकाल दिया गया है।

टेक डेस्क : गूगल की छंटनी (Google Lay Off) में अपनी जॉब गंवाने वाले एक एम्प्लॉई का दर्द सोशल मीडिया पर निकल आया है। अपना दर्द बयां करते हुए उसने बताया कि पहले कंपनी ने उसे 'बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ' का अवॉर्ड दिया और फिर जॉब से बाहर का रास्ता दिखा दिया। दरअसल, गूगल में एक बार फिर बड़े लेवल पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। नौकरी से निकाले जाने के बाद कई कर्मचारियों ने LinkedIn पर अपना दर्द बयां किया है। गूगल के हैदराबाद ऑफिस (Google Hyderabad Office) के एक कर्मचारी हर्ष विजयवर्गीय का एक इमोशनल पोस्ट लिंक्डइन पर आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि जब वे ऑपरेशन सेंटर में थे, तभी उन्हें मेल के जरिए बताया गया कि उनकी जॉब चली गई है।

गूगल ने अपने 'Best' को बाहर निकाला

Latest Videos

हर्ष विजयवर्गीय ने अपने पोस्ट में बताया कि जब उन्हें नौकरी से निकाले जाने का मेल मिला तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि अब क्या करें। वह काफी हैरान थे और परेशान भी। हैरानी इसलिए क्योंकि कुछ ही दिन पहले उन्हें स्टार परफॉर्मर का अवॉर्ड मिला था। ऐसे में अपने पोस्ट के जरिए उन्होंने यह सवाल भी पूछा है कि जब वे कंपनी के बेस्ट परफॉर्मर थे, तब उन्हें नौकरी से क्यों निकाल दिया गया? हर्ष ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'पिछले दो महीने से सिर्फ आधी सैलरी ही मिल रही थी। उनकी फाइनेंशियल प्लानिंग पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।' शनिवार को उन्हें जानकारी मिली की अब नौकरी नहीं बची है।

गूगल से 12,000 कर्मचारी बाहर

बता दें कि आईटी सेक्टर में बड़े लेवल पर छंटनी का दौर चल रहा है। कई बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। गूगल ने भी कंपनी से 12,000 कर्मचारियों को बाहर निकाला है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने छंटनी के बाद कहा गया था कि जॉब कटिंग परफॉर्मेंस के आधार पर की गई है। उन्होंने इस छंटनी के फैसले की पूरी जिम्मेदारी भी ली थी।

अब तक 1.50 से ज्यादा छंटनी

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी छंटनी का दौर खत्म नहीं हुआ। सबसे पहले यूनिकॉर्न और स्टार्टअप ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला। एक आंकड़े के मुताबिक, जनवरी, 2023 से अब तक आईटी सेक्टर में कुल 1.53 लाख कर्मचारियों की जॉब जा चुकी है। साल की शुरुआत से अब तक हर दिन 2,700 लोगों की नौकरी गई है।

इसे भी पढ़ें

हे भगवान ! अब रोबोट की भी छीनी नौकरी, Google ने जॉब से निकाला, कैफेटेरिया साफ करने का करता था काम

 

Meta Layoff : 11,000 कर्मचारियों की छुट्टी के बाद एक बार फिर छंटनी करेगी Mark Zuckerberg की कंपनी

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा