करोड़पति बना सकता है ChatGPT, बस इस तरह से करना होगा इस्तेमाल, खूब होगी कमाई

एआई टूल्स पैसे कमाने में आपकी मदद कर सकता है। जैसे-जैसे इसकी पहुंच लोगों तक हो रही है, इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है और इससे कमाई के रास्ते खुल रहे हैं। कई एक्सपर्ट भी इन टूल्स को कमाई का जरिया बता चुके हैं।

टेक डेस्क : फ्यूचर टेक्नोलॉजी कहा जाने वाला आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस (AI) ने कई काम आसान बना दिए हैं। बहुत कम समय बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। घर-घर तक इसकी पहुंच बन रही है। इसकी मदद से आप जहां ढेर सारे काम कर सकते हैं, वहीं पैसे भी कमा सकते हैं। सेल्फ मेड मिलियनेयर, इनवेस्ट फर्म के सीईओ और अमेरिका के शार्क टैंक के स्टार गेस्ट मैट हिगिंस (Matt Higgins) ने एक जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि अगर आप एआई टूल जैसे ChatGPT या किसी का सही इस्तेमाल करते हैं तो यह कमाई का अच्छा सोर्स हो सकता है।

AI कराएगा भर-भरकर कमाई

Latest Videos

Matt Higgins ने बताया कि 'AI सबसे ज्यादा वेल्थ क्रिएटर बनेगा, क्योंकि इसे इस बात की परवाह नहीं है कि आप कहां पैदा हुए हैं, कितना पैसा आपके पास है या आपके पास कौन सी डिग्री है।' उनकी मानने तो एआई से कमाई करने का दो सबसे बेस्ट तरीका है। जिससे आप अभी से पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं। इसका तीसरा तरीका भी है, जिसे 'AI ट्यूशन' कहते हैं। हालांकि, अभी यह तरीका तैयार नहीं है। यह भी सच है कि यह तरीका भी जल्द ही हर किसी से रूबरू हो जाएगा।

AI से पैसा कमाने के दो तरीके

1. Freelance

अगर आप लिखना, ग्राफिक डिजाइनिंग, फोटो या वीडियो एडिटिंग पसंद करते हैं तो एआई आपको इन स्किल्स से पैसा कमाने में हेल्प कर सकता है। एआई टूल बिजनेस प्लान्स लिखने या डिजिटल आर्टवर्क बनाने में काफी मदद कर सकते हैं। हालांकि, आपको थोड़ी मेहनत ये करनी होगी कि एआई टूल से मिले रिजल्ट के वर्ड्स, पिक्सेल और प्रूफरीड आपको खुद करना पड़ेगा। भाषा को इस तरह बनाना पड़ेगा, ताकि वो आपके जैसा लगे न कि रोबोटिक।

2. Entrepreneurship

एआई से पैसा कमाने का यह दूसरा तरीका है। इंटरनेट एक्सेस करने वाले छोटे बिजनेस के ओनर एआई से स्टडी कर सकते हैं और समझ सकते हैं कि उनकी कंपनी का रेवेन्यू कैसे बढ़ सकता है। बुटीक कंसल्टिंग फर्म ओमनी बिजनेस इंटेलिजेंस सॉल्यूशन की सीईओ Jacqueline DeStefano Tangorra का कहना है कि 'AI हर छोटी से छोटी चीज में बिजनेस बढ़ाने में आपकी हेल्प कर सकता है। छोटा बिजनेस करने वालों के लिए तो यह एक वरदान ही हो सकता है।'

इसे भी पढ़ें

बेहद करामाती निकला ChatGPT : शख्स को बताया वेट लॉस का सिंपल फॉर्मूला, 90 दिन में कम हो गया 11Kg वजन

 

मौसम के साथ जाने शेयर मार्केट का हाल, Apple वॉच में मिल रहा गजब का फीचर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'