गर्मी में हर किसी की हालत पतली हो गई है। कई स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी होती है। ऐसे में अगर उसका सही ख्याल न रखा जाए तो वह फट सकता है। इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसलिए गर्मी में फोन को बचाकर रखना चाहिए।
टेक डेस्क : गर्मी का मौसम न सिर्फ इंसान बल्कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए भी मुश्किलों वाला होता है। बढ़ते तापमान की वजह से फोन समेत कई डिवाइस तेजी से हीट होने लगती है। ऐसे में उनके खराब होने का रिस्क ज्यादा रहता है। गर्मियों में फोन भी काफी ओवरहीट होता है। ज्यादा गर्म होने की वजह से यह फट भी सकता है। इसलिए फोन का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आपका मोबाइल फोन ज्यादा हीट हो रहा है तो इन टिप्स की मदद से उसे तुरंत ठंडा (Tips To Save Phone From Overheating) कर सकते हैं। आइए जानते हैं...
इसे भी पढ़ें
ALERT ! अपने बच्चे को रखें स्मार्टफोन से दूर...वरना पछताना पड़ सकता है
UPI Fraud in India : कैसे होता है यूपीआई फ्रॉड, 3 तरह से बचाएं अपना पैसा