सावधान ! गर्मी में ओवरहीट होकर फट सकता है आपका फोन, जानें ठंडा करने के 5 Tips

गर्मी में हर किसी की हालत पतली हो गई है। कई स्मार्टफोन में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी होती है। ऐसे में अगर उसका सही ख्याल न रखा जाए तो वह फट सकता है। इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसलिए गर्मी में फोन को बचाकर रखना चाहिए।

टेक डेस्क : गर्मी का मौसम न सिर्फ इंसान बल्कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए भी मुश्किलों वाला होता है। बढ़ते तापमान की वजह से फोन समेत कई डिवाइस तेजी से हीट होने लगती है। ऐसे में उनके खराब होने का रिस्क ज्यादा रहता है। गर्मियों में फोन भी काफी ओवरहीट होता है। ज्यादा गर्म होने की वजह से यह फट भी सकता है। इसलिए फोन का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आपका मोबाइल फोन ज्यादा हीट हो रहा है तो इन टिप्स की मदद से उसे तुरंत ठंडा (Tips To Save Phone From Overheating) कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

  1. गर्मी में फोन ओवरहीट होने के कई कारण हैं। अगर आप चार्जिंग पर फोन को लगाकर इस्तेमाल करते हैं तो उसकी हीट बढ़ने लगती है। जब भी फोन का इस्तेमाल न करें तो उन ऐप को भी बंद कर दें, जिनका यूज नहीं हो रहा है।
  2. फोन को सूरज की रोशनी में सीधे तौर पर नहीं रखना चाहिए। इससे यह ज्यादा गर्म हो सकता है। जब भी फोन रखें तो उसे किसी छायादार या ठंडी जगह ही रखें।
  3. आपका फोन जब ओवरहीट हो जाए तो उसे तुरंत Switch Off कर दें। यह उसके तापमान को तेजी से सामान्य कर देता है। जब तक फोन नॉर्मल न हो जाए तो ऐप्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि जब भी हार्डवेयर को उसकी लिमिट तक ले जाया जाता है, तब फोन ओवरहीट हो जाता है।
  4. फोन केस में रखने से भी मोबाइल हीट हो सकता है। इसलिए फोन केस का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। बाहर रखने से एयरफ्लो और टेंपरेचर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
  5. फोन को ओवरहीट होने से बचाने के लिए उसे पंखें में रखने की कोशिश करें। अगर पंखा अवेलबल नहीं है तो फोन हाथ में रखकर फूंक मारे या हवा दें। इससे फोन का तापमान मेंटेन या कम हो जाता है।

इसे भी पढ़ें

Latest Videos

ALERT ! अपने बच्चे को रखें स्मार्टफोन से दूर...वरना पछताना पड़ सकता है

 

UPI Fraud in India : कैसे होता है यूपीआई फ्रॉड, 3 तरह से बचाएं अपना पैसा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC