OnePlus Nord 3 से Samsung Galaxy M54 तक...मई में आ रहे 5 धाकड़ फोन, देखें लिस्ट

टेक डेस्क : क्या आप फोन लेने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि कौन सा खरीदें तो टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्योंकि मई के महीने में एक से बढ़कर एक धाकड़ फोन आ रहे हैं। इसमें Realme 11 Pro से Samsung Galaxy M54 तक शामिल हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

Contributor Asianet | Published : Apr 29, 2023 6:10 AM IST / Updated: Apr 29 2023, 11:42 AM IST
15
OnePlus Nord 3

मई के आखिरी में वनप्लस का यह फोन आ सकता है। वैसे तो फोन पिछले साल 2022 में ही आने वाला था लेकिन कंपनी ने इसमें मामूली अपग्रेड किया है। अब कंपनी फाइनल तौर पर इसे लाने की तैयारी कर रही है।

25
Pixel 7a

यह फोन 10 मई को लॉन्च होगा। I/O इवेंट में ग्लोबल लेवल पर यह फोन लॉन्च होगा। जो डिटेल्स लीक हुई हैं, उसके मुताबिक, Pixel 6a स्मार्टफोन का यह अपग्रेड हो सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि Pixel 7a में 90Hz डिस्प्ले मिलेगा। Google का नया फ्लैगशिप चिपसेट और बेहतर रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है। पुराने वर्जन की तुलना में कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

35
Realme 11 Pro

मई में Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ लॉन्च हो सकता है। नए मिड-रेंज फोन में मीडियाटेक डाइमेसिटी 7000 चिपसेट के साथ आ रहा है। Realme 11 Pro+ में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसमें 80W या 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक और 5,000mAh की बैटरी मिल रही है।

45
Samsung Galaxy M54

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई में ही Samsung Galaxy M54 भी लॉन्च हो सकती है। 108MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकती है।

55
Pixel Fold

फोल्डेबल मार्केट में अब गूगल एक्सप्लोर करने की तैयारी में है। कंपनी Google I/O इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल फोन ला सकती है। 10 मई से शुरू हो रहे इस इवेंट में यह फोन लॉन्च हो सकता है। खबरों के मुताबिक, फोल्ड होने पर 5.8 इंच का डिस्प्ले और अनफोल्ड होने पर 7.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

iPhone 14 पर 35,000 हजार से ज्यादा की छूट ! यहां चल रही धमाकेदार डील, जल्दी करें

Realme Narzo N55 Price : बड़ी छूट के साथ जबरदस्त बैंक ऑफर, कम दाम में मिल रहा रियलमी का धांसू फोन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos