Phone खरीदने जा रहे तो रुकिए...इसी महीने आ रहे हैं 5 तगड़े Smartphones, मक्खन जैसे चलने वाले

टेक डेस्क : अप्रैल का महीना फोन के मामले में शानदार रहने वाला है। आप स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा सा रुक जाइए क्योंकि कई झक्कास फोन की मार्केट में एंट्री होने वाली है। इनके फीचर्स जितने कमाल हैं, बैटरी-कैमरा उतने ही जबरदस्त..खुद देख लीजिए..

Satyam Bhardwaj | Published : Apr 6, 2023 2:54 PM IST
15
Poco F5

इस महीने Poco F5 मार्केट में आ रहा। इसमें स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 चिपसेट कंपनी दे रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

25
Vivo X90 Series

वीवो एक्स 90 सीरीज भी इसी महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन के ग्लोबल लॉन्च के अनुसार, X90 और X90 प्रो में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट मिलेगा। वहीं, X90 प्रो प्लस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट कंपनी देगी।

35
Vivo T2 5G

कई मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसी महीने वीवो T2 सीरीज भी भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है। इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट मिल सकता है। वीवो T2 5G और वीवो T2x 5G इस सीरीज में पेश किए जाएंगे।

45
Samsung Galaxy M54 5G

अप्रैल में एक और तगड़ा फोन आने वाला है। इसका नाम है Samsung Galaxy M54 5G...यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ आ रहा है। इसमें Exynos 1380 चिपसेट मिल रहा है। फोन में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और 25W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की तगड़ी बैटरी।

55
Asus ROG 7

आसुस ROG 7 भी इसी महीने की 13 तारीख को लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रिफ्रेश रेट 65Hz का होगा। फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के ऑप्शन में आएगा।

इसे भी पढ़ें

खरीदें 1.5 टन वाला स्प्लिट AC, पाएं 26000 का डिस्काउंट...है ना सस्ता सौदा

गलत मोबाइल नंबर पर हो जाए रिचार्ज तो क्या करेंगे आप? जानें पैसे वापस पाने की बेहतरीन TRICK

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos