200 साल बाद का पाकिस्तान ! तस्वीरों में देखें कैसी दिखेंगी पाकिस्तानी लड़कियां, लड़कों का कैसा होगा फेस

टेक डेस्क : क्या आपने सोचा है कि भविष्य में इंसान कैसे दिखेंगे? जब एक AI (Artificial Intelligence) बॉट से पूछा गया कि 200 साल बाद पाकिस्तान के लोग कैसे दिखेंगे, तो उसने जो तस्वीरें दिखाईं, वह हैरान कर देने वाली हैं। आप खुद इन तस्वीरों को देखिए..

Satyam Bhardwaj | Published : Mar 10, 2023 8:34 AM IST
15

बिना टाइम मशीन के भविष्य में जाना नामुमकिन सा है। लेकिन AI अब इसकी भी जानकारी देने लगा है। इंटरनेट पर इस तरह का काफी डेटा उपलब्ध है लेकिन अब एआई ने इन डेटा को तस्वीरों का रूप देना शुरू कर दिया है।

25

आजकल एआई का जमाना है तो हर कोई इनका इस्तेमाल कर रहा है। ये आपके सवालों का जवाब तस्वीरों के माध्यम से दे रहे हैं। ऐसे ही एक एआई चैटबॉट से जब पूछा गया कि भविष्य में पाकिस्तान  के लोग कैसे दिखाई देंगे तो उसने गजब की तस्वीरें शेयर कीं। 

35

हालांकि एआई की तरफ से शेयर की गईं इन तस्वीरों को सिर्फ और सिर्फ एंटरटेनमेंट के नजरिए से देखना और समझना चाहिए। क्योंकि यह कितना सच है इसका पता तो भविष्य में जाकर ही चलेगा।

45

इन तस्वीरों में एआई ने बताया कि 200 साल बाद पाकिस्तानी कितने बदल जाएंगे। उनका चेहरा कैसा होगा और तब वे क्या पहनकर रहेंगे। क्या फैशन में भी कुछ बदलाव होंगे? 
 

55

ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिसजेंस ने इंटरनेट पर मौजूद जानकारी और अपनी समझ के हिसाब से बनाई हैं। अगर एआई की समझ सही हुई तो दुनिया का भविष्य देखना काफी आसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें
जब ChatGPT बना Lawyer.. फ्री में कर दिया ऐसा काम जिसे करने बड़े-बड़े वकील लाखों की फीस लेते

गजब हो गया ! अब WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी करेगा ChatGPT, बस करना होगा छोटा सा काम
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos