Mark Zuckerberg से Elon Musk तक...जानें कितना कमाते हैं दुनिया की टॉप टेक कंपनियों के CEO

टेक डेस्क: इन दिनों दुनिया की टॉप टेक कंपनियों Google, Meta और Microsoft छंटनी को लेकर चर्चा में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके Ceo कितना कमाते हैं? प्रॉक्सी स्टेटमेंट रिपोर्ट के आधार पर यहां जानें टॉप- 5 टेक कंपनियों के सीईओ की अनुमानित सैलरी..

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 26, 2023 7:36 AM IST
15

Tim Cook
टिम कुक एपल (Apple) के सीईओ हैं। उनकी सैलरी 1.67 बिलियन रुपए है। कुक को साल 2020 में स्टॉक पुरस्कार और अन्य प्रोत्साहन के तौर पर 7.65 बिलियन रुपए का मुआवजा भी मिला था। यानी उनकी सैलरी करोड़ों में है।

25

Elon Musk
टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क भी करोड़ों की सैलरी पाते हैं। उनकी सैलरी करीब 1.34 बिलियन भारतीय रुपए है। स्टॉक पुरस्कार और अन्य प्रोत्साहनों के तौर पर मस्क को भी साल 2020 में 79.2 बिलियन से ज्यादा का मुआवजा मिला था।

35

Satya Nadella
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्य नडेला की सैलरी भी काफी ज्यादा है। उनकी सैलरी की बात करें तो यह करीब 1.29 बिलियन रुपए है। यह अनुमानित सैलरी है। समय के साथ इस सैलरी में बदलाव भी हो सकता है।

45

Mark Zuckerberg
फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग अक्सर कई वजह से चर्चा में रहते हैं। उनकी कमाई भी करोड़ों में है। जुकरबर्क की सैलरी 1.16 बिलियन रुपए है। इसमें स्टॉक पुरस्कार और अन्य प्रोत्साहनों के तौर पर उन्हें भी साल 2022 में 57.38 बिलियन से ज्यादा का मुआवजा मिला था।

55

Sundar Pichai
अब बात गूगल (Google) की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई की। उनकी अनुमानित सैलरी करीब 1.11 बिलियन भारतीय रुपए है। साल 2020 में स्टॉक पुरस्कारों और अन्य प्रोत्साहनों के तौर पर उन्हें 153 बिलियन से ज्यादा भारतीय रुपए का मुआवजा मिला था।

इसे भी पढ़ें
गांव के लड़के ने बचाई Apple की 'इज्जत', खेल-खेल में वो कर दिखाया, जो बड़े-बड़े इंजीनियर्स न कर सकें

हे भगवान ! अब रोबोट की भी छीनी नौकरी, Google ने जॉब से निकाला, कैफेटेरिया साफ करने का करता था काम
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos