Elon Musk
टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क भी करोड़ों की सैलरी पाते हैं। उनकी सैलरी करीब 1.34 बिलियन भारतीय रुपए है। स्टॉक पुरस्कार और अन्य प्रोत्साहनों के तौर पर मस्क को भी साल 2020 में 79.2 बिलियन से ज्यादा का मुआवजा मिला था।