Valentine’s Week में गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस तो गिफ्ट करें ये 5 खूबसूरत गैजेट्स

टेक डेस्क : Valentine’s Week चल रहा है. गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट (Valentine's Day Gifts) दें, इसे लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे शानदार गिफ्ट जिसे देकर आप उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं। यहां चेक करें दमदार गिफ्ट की लिस्ट..

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 8, 2023 1:17 PM IST
15

Smartphone
इन दिनों फ्लिपकार्ट बंपर छूट चल रहा है। आप स्मार्टफोन पर 70% तक की छूट पा सकते हैं। ऐसे में 20,000 रुपए से कम में कई दमदार स्मार्टफोन मिल रहे हैं। जिसे आप अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर सकते हैं। इस सेल में रियलमी 10 प्रो 5जी फोन सिर्फ 18,999 रुपए की शुरुआती कीमत में आ रहा है। वहीं, इन्फिनिक्स जीरो 20 स्मार्टफोन की कीमत 15,999 रुपए है। इस तरह आप स्मार्टफोन गिफ्ट कर पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं।

25

Smartwatch
आजकल स्मार्टवॉच का क्रेज काफी बढ़ा हुआ है। आप अपनी गर्लफ्रंड को Noise ColorFit Pulse Smartwatch गिफ्ट कर सकते हैं। इस वॉच की कीमत सिर्फ 1,599 रुपए है। यह स्मार्टवॉच 10 दिनों की दमदार बैटरी लाइफ के साथ आ रहा है।  boAt Xtend Smartwatch देना चाहते हैं तो यह 2,699 रुपए में आ रहा है। इस वॉच में 1.69 इंच का डिस्प्ले है जो एलेक्सा के साथ इंटीग्रेटेड है।

35

Airpods
अब ईयरफोन की बजाय लोग Airpods को पसंद कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर अच्छी डील चल रही है। यहां बोट का एयरपॉड 161 सिर्फ 1,399 रुपए में खरीद सकते हैं। गर्लफ्रेंड को यह दमदार गिफ्ट काफी पसंद आएगा।

45

Personal Care Items
इस वैलेंटाइन आप चाहें तो गर्लफ्रंड को गिफ्ट सेट कॉम्बो भी देकर इंप्रेस कर सकते हैं। जिसमें कई आइटम्स मौजूद है। इस कॉम्बो में फिटनेस ट्रैकर, हैंडबैग, चॉकलेट हो सकते हैं। ये ऐसे गिफ्ट्स हैं जो आपके पार्टनर को पसंद आएगा और आपका वैलेंटाइन शानदार हो जाएगा।

55

Speakers
आप चाहें तो म्यूजिक लवर गर्लफ्रेंड को स्पीकर्स गिफ्ट कर सकते हैं। यह एक बेस्ट ऑप्शन है। JBL फ्लिप Essential आप 5,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, बो का स्पीकर 1,699 रुपए में आ रहा है।

इसे भी पढ़ें
Chocolate Day पर गर्लफ्रेंड को भेजना है चॉकलेट तो काम आएंगे ये ऐप्स, 25 से 30 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी

सिंगल हैं तो इस ऐप पर मिलेगा सच्चा प्यार ! कंपनी का दावा- कैजुअल नहीं, यहां बनते हैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos