5 पॉइंट में समझें Google Bard Vs ChatGPT की पूरी ABCD, कौन ज्यादा पावरफुल

टेक डेस्क : ChatGPT के जवाब में अमेरिकी टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैट सॉफ्टवेयर Bard पेश कर दिया है। यूजर्स की फीडबैक के बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। 5 पॉइंट में समझें दोनों टूल की ABCD...

 

Satyam Bhardwaj | Published : Feb 7, 2023 12:21 PM IST

15

Google Bard क्या है
बार्ड गूगल की एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट सर्विस है, जो LaMDA टेक्नोलॉजी से बना है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे एक्सपेरिमेंटल कन्वर्सेशनल एआई सर्विस बताया है। बार्ड का मतलब एक आदिवासी कवि गायक से है, जो वीरों और उनके कामों पर छंदों की रचना और पाठ करने में कुशल होते हैं। यूजर्स के सवालों के सटीक जवाब देने के लिए गूगल ने अपना एआई चैटबॉट को डेवलप किया है।

25

Google Bard और ChatGPT कब लॉन्च?
नवंबर, 2022 को दुनिया के सामने अलग टेक्नोलॉजी के साथ ChatGPT आया। मार्केट में आते ही इस टूल ने तहलका मचा दिया। गूगल को इससे सबसे ज्यादा खतरा बताया गया। इसके बाद गूगल ने खुद का एआई टूल डेवलप किया, जिसका नाम बार्ड रखा है। कंपनी 8 फरवरी, 2023 को एक AI इवेंट भी आयोजित कर रही है, जिसमें इसको लेकर कुछ और जानकारी आ सकती है।

35

Google Bard Vs ChatGPT
ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल नया Bard लेकर आया है। दोनों AI टूल में काफी समानता भी है और अंतर भी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT पहले से मौजूद डेटा के आधार पर सवालों के जवाब देता है, जबकि गूगल का एआई चैटबॉट लैंग्वेज मॉडल और डायलॉग एप्लिकेशन यानी LaMDA से ऑपरेट हो सकती है।
 

45

Google Bard या ChatGPT कौन पावरफुल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT के मुकाबले Bard ज्यादा सटीक जवाब दे सकता है। गूगल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बार्ड को बड़े लैंग्वेज मॉडल की पावर, इंटेलिजेंसी और क्रिएटिवी के कॉम्बिनेशन से लैस किया है। 

55

Google Bard और ChatGPT के जवाब का तरीका
ChatGPT एक ऐसा चैटबॉट है, जो आपके कई तरह के सवालों का लिखित और करीब-करीब सटीक जवाब दे सकता है। यह चैटबॉट निजी समस्याओं पर भी सलाह देता है। जबकि गूगल बार्ड को कंपनी ने ऐसे डेवलप किया है जिससे यह टूल यूजर्स के फीडबैक और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर जवाब देगी।

इसे भी पढ़ें
ChatGPT के खिलाफ Google का हथियार बनेगा 'Bard', जानें कब आ रहा गूगल का AI टूल

इस App पर खुलेआम लगती है इंसानों की सेल, किराए पर मिलती हैं घर में काम करने वाली महिलाएं, बेचे जाते हैं नौकर-चाकर

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos