सार
सवालों के जवाब देने की स्पीड और एक्यूरेसी से ChatGPT ने हर किसी को आश्चर्य में डाल दिया है। गूगल को इससे कड़ी टक्कर की बात कही जा रही है। इसी से निपटने के लिए अब गूगल भी अपने चैटबॉट की शुरुआत कर रहा है।
टेक डेस्क : सर्च इंजन गूगल (Google) के लिए चुनौती बन चुके ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने कमर कस ली है। दुनियाभर की टेक्नोलॉजी में उथल-पुथल मचाने वाले ChatGPT को कड़ी टक्कर देने के लिए कंपनी अपनी एआई पर तेजी से काम करने में जुटी है। गूगल जल्द ही अपना चैटबॉट लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम गूगल ने बार्ड (Bard) रखा है। इस पर यूजर्स के फीडबैक लिए जा रहे हैं। जल्दी ही यह सबसे सामने भी आ जाएगा।
ChatGPT को टक्कर देगा 'Bard'
दरअसल, ChatGPT अपनी एक्यूरेसी और सवालों के जवाब की स्पीड से हर किसी को हैरान कर दिया है। यही कारण है कि इसे गूगल के लिए खतरा माना जाने लगा। इसी को देखते हुए गूगल ने अपने चैटबॉट की शुरुआत करने का प्लान बनाया है। ChatGPT को कड़ी टक्कर देने की तैयारी वाले एआई पर कंपनी काम कर रही है। गूगल के चैटबॉट बार्ड यूजर्स से फीडबैक लिए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में जल्द ही इसकी शुरुआत भी हो जाएगी।
कब तक लॉन्च होगा 'Bard'
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ChatGPT को टक्कर देने के लिए जल्द ही Bard आपके लिए मौजूद होगा। कंपनी यूजर्स से फीडबैक ले रही है। इसके लिए Bard नाम का एक कन्वर्सेशनल एआई सर्विस शुरू की गई है। जैसे ही इसकी टेस्टिंग पूरी होगी, इसे रिलीज कर दिया गया है।
कैसे काम करेगा 'Bard'
गूगल अपने सर्च इंजन में एआई सुविधाओं को जोड़ने का प्लान बना रहा है। सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि Bard शुरुआत में LaMDA के लाइट वर्जन पर काम करेगा। इसके लिए कंप्यूटिंग पावर की जरूरत भी कम होगी। जिसका फायदा यह होगा कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स इसे यूज कर पाएंगे। बता दें कि पिछले साल के आखिरी में ओपन एआई ने माइक्रोसॉफ्ट की मदद से ChatGPT को लॉन्च कर तहलका मचा दिया था। लॉन्चिंग के कुछ दिनों में ही इस टेक्नोलॉजी ने गूगल जैसी टेक कंपनी को चुनौती देने लगी। इसी को देखते हुए कंपनी अपने चैटबॉट पर तैयारियां कर रही है।
इसे भी पढ़ें
डिजिटल व्रत रखकर करें खुद को डिटॉक्स, हेल्थ मजबूत रहेगी, दिमाग चलेगा तेज, जानें कब करें शुरुआत