Published : Mar 07, 2023, 05:17 PM ISTUpdated : Mar 07, 2023, 05:19 PM IST
टेक डेस्क : इस साल होली और इंटरनेशनल वुमेंस डे एक ही दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में आप कुछ हटकर प्लान कर सकते हैं। महिला दिवस और होली पर अपनों को Apple Watch Series 8 गिफ्ट कर सकते हैं। इस धांसू स्मार्टवॉच पर जबरदस्त होली धमाका ऑफर चल रहा है।
आप एप्पल स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं तो ऑनगोइंग Unicorn Apple Fest में कस्टमर्स को Apple Watch Series 8 पर 12 प्रतिशत का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड्स और EasyEMI ट्रांजैक्शन्स की सुविधा है तो 3,000 रुपए का इंस्टैंट कैशबैक का फायदा भी उठा सकते हैं।
25
भारत में पिछले साल सितंबर में Apple Watch Series 8 लॉन्च हुआ था। इसकी कीमत 45,900 रुपए है। इस सेल में 13,392 एक्सचेंज वैल्यू और Cashify से 2,000 रुपए तक मिल रहे हैं। एक्सचेंज बोनस के साथ यह वॉच 25,000 रुपए तक खरीद सकते हैं।
35
आप इस स्मार्टवॉच को मिडनाइट, सिल्वर और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टवॉच इतना धांसू हैं कि इसमें Series 7 मॉडल की तुलना में काफी बड़ा डिस्प्ले कंपनी ने दिया है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर भी उपलब्ध है।
45
Apple Watch Series 8 वॉच Cellular और GPS + Cellular मॉडल्स में मिल रहा है। हेल्थ के लिए इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और ECG मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं।
55
अगर आप फीमेल यूजर्स हैं तो इस स्मार्टवॉच से अपना पीरियड भी ट्रैक कर सकती हैं। सिंगल चार्ज में यह बैटरी 18 घंटे तक चलती है। लो पावर मोड में इसे 36 घंटे तक चला सकते हैं।