YouTube से कमाते हैं लाखों तो हो जाएं Alert ! आपकी कमाई पर है इनकम टैक्स की नजर

सार

कई लोग YouTube से हर महीने लाखों-लाखों कमा रहे हैं। ऐसे लोग अगर अपने पाई-पाई का हिसाब सही समय पर नहीं देते हैं तो उन्हें सचेत हो जाना चाहिए। क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर ऐसे यूट्यूबर्स पर है।

टेक डेस्क : क्या आप भी YouTube से हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं? अगर हां तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि आपकी पूरी कमाई और पाई-पाई पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की नजर है। अगर आप अपनी कमाई का हिसाब इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट को नहीं देते हैं तो आपका हाल भी यूपी के यूट्यूबर जैसा हो सकता है। जिसके घर हाल ही में इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कोई ऐसा वैसा वीडियो भी बनाने से बचना चाहिए।

यूट्यूब से करते हैं कमाई तो सावधान

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के एक यूट्यूबर के घर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। आरोप है कि उसने अवैध तरीके से कमाई की है। हालांकि, कमाई के अवैध तरीके का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। बरेली में यूट्यूबर तस्‍लीम के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की। इसमें घर से 24 लाख रुपए कैश मिले हैं। ये पैसे जब्त कर लिए गए हैं। तस्‍लीम ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए करीब एक करोड़ रुपए कमाए है। उस पर आरोप है कि उसने अवैध तरीके से कमाई की है। वहीं, तस्‍लीम की फैमिली ने इस कार्रवाई को साजिश बतया है। उनका कहना है कि क्या यूट्यूब से कमाई करना भी गुनाह हो गया है। यूट्यूब से हुई कमाई पर 4 लाख रुपए का टैक्स भी चुकाया गया है।

स्टॉक मार्केट से जुड़ा वीडियो चैनल

तस्‍लीम के परिवार ने बताया कि उसके यूट्यूब चैनल का नाम 'Trading Hub 3.0' है। अपने चैनल पर तस्लीम शेयर मार्केट से जुड़े वीडियो शेयर और अपलोड करता है। परिवार का दावा है कि तस्लीम ने यूट्यूब से 1.2 करोड़ रुपए कमाए, जिस पर 4 लाख का टैक्स दिया है। हालांकि, अभी आयकर विभाग की तरफ से छापेमारी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

क्या YouTube से कमाई पर टैक्स लगता है

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब से जो कमाई होती है, वह बिजनेस से हुई इनकम मानी जाती है। अगर कुल इनकम 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा है तो यूट्यूबर को आयकर अधिनियम की धारा 44AB के तहत यूट्यूबर को अकाउंट ऑडिट कराना पड़ता है। जिसे सिर्फ रजिस्‍टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट ही कर सकता है।

इसे भी पढ़ें

YouTube से मालामाल बनने के टिप्स, Ads ही नहीं यहां से भी होगी कमाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”