इस Valentine गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर लिख रहा ChatGPT, जानें प्यार और रिश्ते को कैसे बदल रहा AI टूल

Published : Feb 12, 2023, 12:16 PM IST
ChatGPT

सार

एक सर्वे के मुताबिक, 27 प्रतिशत लोग अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को ChatGPT की मदद से लव लेटर लिखना चाहते हैं, जबकि 49 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्यार का इमोशन खुद का होना चाहिए, न कि किसी मशीन का..

टेक डेस्क : ChatGPT सचमुच हमारी पूरी दुनिया में गजब का बदलाव ला रहा है। अब तक आपने भी इसकी कई तरह की खूबियां सुनी होंगे लेकिन अब जो खबर आ रही है वह आपको शॉक कर सकती है। दरअसल, इस वैलेंटाइन (Valentine Day 2023) अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ को लव लेटर लिखने के लिए लोग ChatGPT की मदद ले रहे हैं। यह AI टूल भी लोगों की खूब मदद कर रहा है। अब तक एग्जाम और टेस्ट जैसी चीजों पर परफेक्शन दिखाने वाला OpenAI का AI टूल ChatGPT लव लेटर भी लिखेगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी।

परफेक्ट लव लेटर लिखेगा ChatGPT

ऐसे लवर जिन्हें लव लेटर लिखने नहीं आता, ChatGPT उनकी मदद कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वैलेंटाइन 60 प्रतिशत से ज्यादा इंडियंस लवर्स अपनी प्रेमिका को लव लेटर लिखने के लिए ChatGPT की मदद लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, AI टूल की मदद से लव लेटर लिखवाने में 8 देश शामिल हैं, जिसमें भारत सबसे आगे है। McAfee की रिपोर्ट में बताया गया है कि 9 देशों में 5,000 लोगों पर सर्वे करने के बाद पता चला कि AI और इंटरनेट प्यार और रिश्ते में काफी बदलाव ला रहे हैं। भारत की स्थिति इसमें काफी अलग है। यहां 62 प्रतिशत पुरुष लव लेटर के लिए ChatGPT की मदद की प्लानिंग कर रहे हैं।

रियल लग रहे ChatGPT की मदद से लिखे लव लेटर

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्वे में जो रिजल्ट सामने आया है, उसके मुताबिक, 27 प्रतिशत लोगों ने लव लेटर में चैटजीपीटी की मदद का सपोर्ट किया है। जबकि 49 प्रतिशत का मानना है कि प्यार में खुद का इमोशन ज्यादा जरूरी है, ऐसे में लव लेटर के लिए चैटजीपीटी की हेल्प ठीक नहीं है। प्यार खुद से दिखाना चाहिए। रिपोर्ट में बताया गया कि एआई टूल ने जो लव लेटर लिखे हैं, वे इतने रियल हैं कि फर्क करना काफी कठिन हैं। 69 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने तो बता ही नहीं पाए कि ये लव लेटर AI टूल ने लिखे हैं या किसी इंसान ने।

इसे भी पढ़ें

ChatGPT से युवक ने पूछा आलू, टमाटर, प्याज, पनीर की रेसिपी, Video देख यूजर्स ने लिए फुल मजे

 

5 पॉइंट में समझें Google Bard Vs ChatGPT की पूरी ABCD, कौन ज्यादा पावरफुल

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स