ChatGPT से युवक ने पूछा आलू, टमाटर, प्याज, पनीर की रेसिपी, Video देख यूजर्स ने लिए फुल मजे

ChatGPT की रेसिपी वाले वीडियो पर अब तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 2 लाख 59 हजार यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं, कुछ यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे युवक के जमकर मजे लिए हैं।

टेक डेस्क : ChatGPT को लेकर इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चाएं हो रही हैं। अपनी दस्तक के साथ ही ChatGPT ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इसके भविष्य पर चर्चा करने को मजबूर कर दिया है। इसको लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। कोई इसे जॉब के लिए खतरा बता रहा है तो कोई इसे टेक्नोलॉजी का फ्यूचर बता रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ChatGPT से एक युवक को बचे हुए इनग्रेडिएंट्स से खाने की रेसिपी बताई। इंटरनेट पर युवक ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया, उस पर कई तरह के रिएक्शन आने लगे।

ChatGPT ने बताया कैसे बनाएं रेसिपी

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर @Onlyshubhamjoshi नाम के यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिख रहे युवक ने बताया कि, 'मैंने ChatGPT नाम के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पूछा कि मैं आलू, टमाटर, प्याज, मसाले, ब्रेड, पनीर, नमक, काली मिर्च और दूध से क्या बना सकता हूं?' इसके बाद चैटजीपीटी ने तुरंत जवाब देते हुए बताया कि इन चीजों से चीजी पोटैटो एंड वेजिटेबल बेक या पोटैटो एंड वेजिटेबल ग्रेटिन रेसिपी बनाई जा सकती है। चैटजीपीटी ने स्टेप बाय स्टेप डिश बनाने का तरीका भी बताया। जैसा एआई टूल बताया रहा मैं ओवन में सभी इनग्रेडिएंट्स को डालता रहा और स्टेप को फॉलो करता रहा। इसके बाद जो डिश तैयार हुई, वह वाकई में काफी टेस्टी है।'

 

 

वीडियो पर 50 लाख से ज्याद व्यूज

यह वीडियो इसी साल 21 जनवरी को शेयर किया गया था। जिस पर अब तक 50 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं। 2 लाख 59 हजार यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर हर कोई अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है।

यूजर्स का मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'आखिर ChatGPT को कैसे पता कि तुम्हारे पास ओवन है? कहीं डेटा ब्रीच तो नहीं हो रहा, दोस्त संभल के..' वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, 'इस तरह के डिश बनाने के लिए आपको एआई की जरूरत नहीं है। आप 'कॉमन सेंस' नाम का एक ऐप डाउनलोड करें।'

इसे भी पढ़ें

5 पॉइंट में समझें Google Bard Vs ChatGPT की पूरी ABCD, कौन ज्यादा पावरफुल

 

ChatGPT के खिलाफ Google का हथियार बनेगा 'Bard', जानें कब आ रहा गूगल का AI टूल

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग