Vi का वैलेंटाइन धमाका : फ्री में मिल रहे 5,000 रुपए, 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा, जल्दी करें

5G नेटवर्क लाने में जियो और एयरटेल वोडाफोन-आइडिया से काफी आगे निकल चुके हैं, जबकि Vi का अब तक यह प्लान लाइव ही नहीं हो पाया है। यही कारण है कि कंपनी अपना यूजर बेस मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर ऑफर्स लाती रहती है।

टेक डेस्क : वैलेंटाइन पर टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए आकर्षक ऑफर्स और दमदार प्लान लेकर आई है। Vi अपने यूजर्स को 5000 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर और 5GB तक एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। कंपनी यूजर्स बेस स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए लगातार इस तरह का कदम उठा रही है। अब तक कंपनी का 5G नेटवर्क नहीं आ पाया है, जबकि इस मामले में जियो और एयरटेल काफी आगे निकल चुके हैं। यही कारण है कि Vodafone-Idea लगातार आकर्षक ऑफर्स के साथ अपने यूजर्स को लुभा रहे हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर कंपनी ऐसा ही लुभावना ऑफर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए लेकर आई है। आइए जानते हैं..

5 GB तक एक्स्ट्रा डेटा

Latest Videos

Vi के इस ऑफर में अगर प्रीपेड यूजर्स 299 रुपए से ज्यादा का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 28 दिनों के लिए 5GB एक्ट्रा डेटा मुफ्त में दिया जाएगा। अगर वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स 199 रुपए से लेकर 299 रुपए तक का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें 2GB एडिशनल डेटा फ्री में दिए जाएंगे। जिसका लाभ 28 दिनों तक उठा सकते हैं। ध्यान देने वाली यह है कि इन दोनों ऑफर्स का फायदा आप तभी उठा सकते हैं, जब Vi ऐप्लीकेशन से 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे से पहले रिचार्ज करवाते हैं।

फ्री में 5,000 रुपए का कैशबैक

कंपनी स्पेशल प्लान के साथ ही अपने यूजर्स के लिए एक खास कॉन्टेस्ट भी लाई है। कंपनी की तरफ से ‘Vi Love Tunes Contest’ शुरू किया गया है। इस कॉन्टेस्ट के लकी यूजर्स को 5,000 रुपए तक का गिफ्ट वाउचर भी कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। इस कॉन्टेस्ट में यूजर्स को कुछ गानों के लिरिक्स सुनाई जाएगी, जिन्हें पहचानकर बताना होगा। गाने के लिरिक्स कस्टमर्स Vi के हंगामा म्यूजिक के वैलेंटाइन प्लेलिस्ट पर सुन सकेंगे। सही जवाब #ViLoveTunes के साथ लिखना होगा। हर दिन कंपनी एक लकी कस्टमर को चुनेगी और 5,000 रुपए तक का कैशबैक देगी। कॉन्टेस्ट की शुरुआत हो गई है, जो 13 फरवरी तक चलेगी। इसमें आप Vi के ऑफिशियल ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो कर पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Netflix, Disney Hotstar का उठाएं भरपूर मजा, Airtel, Vi और Jio दे रहे फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

 

Valentine’s Week में गर्लफ्रेंड को करना है इंप्रेस तो गिफ्ट करें ये 5 खूबसूरत गैजेट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Temple: संभल मंदिर पर इतिहासकार ने किए चौंकाने वाले खुलासे, सालों पुराना नक्शा भी आया सामने
Amit Shah ने आंबेडकर पर दिया बयान और मच गया बवाल #Shorts
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
गडकरी, सिंधिया और कई दिग्गजों को नोटिस देने की तैयारी में BJP! गंभीर है मामला
LIVE 🔴: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा एक देश एक चुनाव बिल