जब असॉल्ट राइफल लेकर दनादन फायरिंग करने लगे टेस्ला CEO एलन मस्क, देखिए Video

नवंबर 2022 में मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर कोल्ड ड्रिंक के कई डिब्बे के साथ दो पिस्तौल की फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था-'मेरी बेडसाइड टेबल.' अब एक बार फिर राइफल से फायरिंग करते दिखाई दिए।

Satyam Bhardwaj | Published : Sep 30, 2023 7:20 AM IST / Updated: Sep 30 2023, 01:00 PM IST

टेक डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और 'X' के मालिक एलन मस्क का आपने अब तक कई अवतार देखा होगा लेकिन क्या कभी उन्हें फायरिंग करते देखा है? दरअसल, बिजनेस टाइकून और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह एक असॉल्ट राइफल से कई राउंड फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को उन्होंने 'हिप-फायरिंग' बताया है। वहीं, उनके फैन को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

पहले भी बंदूक शेयर कर चुके हैं मस्क

यह पहला मौका नहीं है, जब एलन मस्क ने बंदूक के साथ इस तरह का कोई फोटो शेयर किया है। इससे पहले नवंबर 2022 में मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर कोल्ड ड्रिंक के कई डिब्बे के साथ दो पिस्तौल की फोटो शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था-'मेरी बेडसाइड टेबल.' अब राइफल के साथ उनका नया वीडियो एक बार फिर चर्चा में है।

 

 

एलन मस्क कर चुके हैं राइफल देने की पैरवी

मई 2022 की बात है, जब मस्क ने अमेरिका में कुछ कंट्रोल का समर्थन किया था। उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा, 'असॉल्ट राइफल को कम से कम एक विशेष परमिट की जरूरत होनी चाहिए।' उनका यह पोस्ट टेक्सास के एक प्राइमरी स्कूल में बंदूक हिंसा में 19 बच्चों समेत 21 लोगों के मारे जाने के बाद आया था। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी गन कानून में बदलाव की मांग की।

बंदूक कानून को लेकर जो बाइडेन ने क्या कहा

बाइडेन ने बंदूक कानून को बदलने की मांग करते हुए कहा, कि इससे जुड़े कानून कई तरह के पॉजिटिव असर डालते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि '1994 में हमले के बाद हथियारों पर प्रतिबंध होने से बड़े पैमान पर गोलीबारी कम हुई है। 2004 में कानून समाप्त होने के बाद सामूहिक गोलीबारी तीन गुना तक बढ़ गई है।'

इसे भी पढ़ें

COVID वैक्सीन ने तो मुझे करीब-करीब अस्पताल ही पहुंचा दिया था- Elon Musk

 

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

45 KM लंबे धागे से PM मोदी का अनोखा स्ट्रिंग पोर्ट्रेट, देवाशीष ने किया कमाल... बनाया World Record
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी