COVID वैक्सीन ने तो मुझे करीब-करीब अस्पताल ही पहुंचा दिया था- Elon Musk

Published : Sep 27, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Sep 27, 2023, 12:36 PM IST
Elon Musk

सार

एलन मस्क ने कहा कि 'कोविड के तीसरे शॉट ने मुझे लगभग अस्पताल ही पहुंचा दिया था।' उन्होंने कहा 'ऐसा नहीं है कि मुझे वैक्सीन पर विश्वास नहीं है लेकिन इलाज कभी भी बीमारी से बदतक नहीं हो सकता है। इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए।'

टेक डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वे अपने किसी आइडिया को लेकर नहीं बल्कि कोविड शॉट को लेकर किए गए ट्वीट के चलते चर्चा में हैं। मस्क ने मंगलवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट को दोबारा से शेयर करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन शॉट ने उन्हें करीब-करीब अस्पताल ही पहंचा दिया था। इस पोस्ट में उन्होंने दावा किया है कि दुनिया भर में कोविड वैक्सीन का प्रभाव कम हो रहा है।

कोविड वैक्सीन को लेकर क्या है एलन मस्क का पोस्ट

एलन मस्क ने दावा किया है कि कोविड वैक्सीनेशन खतरनाक है। उन्होंने एक अन्य X अकाउंट, वॉल स्ट्रीट सिल्वर से एक वीडियो को दोबारा पोस्ट किया है, जिसमें 2021 के अंत में पहली बार लॉन्च होने के बाद से वैक्सीन के कम होते इफेक्ट्स को बारें में बताया है। इस पोस्ट में हाल के कुछ सालों में कुछ देशों में सुरक्षा या प्रभावशीलता संबंधी चिंताओं पर वैक्सीन के कुछ शॉट्स के इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर भी बात की गई है।

 

 

 

कोविड वैक्सीन पर एलन मस्क का दावा

उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी चिंता इसको लेकर बढ़ी है। वैक्सीन लेने के बाद मुझे इस कदर समस्याएं हुईं कि अस्पताल तक जाने की नौबत आ गई थी।' उन्होंने एक जवाब में कहा कि उनकी चिंता वैक्सीन की कई बूस्टर डोज लेने को लेकर ज्यादा थी। उनका कहना है कि वो उस आदेश को मानने की बजाय जेल जाना पसंद करते, जिनमें प्राइवेट कंपनियों के कर्माचारियों पर वैक्सीन लगवाने को कहा गया था।

 

 

कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद मस्क को क्या परेशानी हुई

मस्क न आगे बताया कि 'जहां तक ​​मेरी बात है, मुझे वैक्सीन आने से पहले ही कोविड हो गया था. हल्की सी सर्दी थी, सफर पर भी निकलना था तो उसके लिए तीन वैक्सीन शॉट लेने पड़े। हालांकि, तीसरे शॉट ने मुझे लगभग अस्पताल ही पहंचा दिया था।' मस्क का कहना है कि 'ऐसा नहीं है कि मुझे वैक्सीन पर विश्वास नहीं है लेकिन इलाज कभी भी बीमारी से बदतक नहीं हो सकता है। इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए।'

कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स 

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, कोविड-19 वैक्सीन के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इनमें सबसे आम हैं इंजेक्शन वाली जगह दर्द और सूजन, थकान, सिरदर्द, ठंड लगना या मांसपेशियों में दर्द होना। वैसे तो ये समस्याएं अपने आप ही ठीक हो जाती हैं लेकिन कई बार मामला गंभीर हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें

अब X प्लेटफॉर्म पर आ रहा Google Pay जैसा फीचर, कहीं और कभी भी कर सकेंगे Payment

 

 

PREV

Recommended Stories

किचन को मॉडर्न बनाएगा ये छोटा गैजेट, कीमत 137रू से शुरू !
Airtel ने अचानक से गायब कर दिए 2 रिचार्ज प्लान, ग्राहकों को जोर का झटका!