क्रिकेट के मैदान पर हर जगह हिट विराट कोहली एक जगह वाइफ अनुष्का शर्मा से काफी पीछे रह जाते हैं। दोनों की फोन की पसंद काफी अलग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अलग-अलग ब्रांड का फोन पसंद करते हैं।
टेक डेस्क : वर्ल्ड कप में धमाकेदार परफॉर्मेंस कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकों की हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उनका बल्ला जमकर गरजा और ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनकी वाइफ और लाइफ पार्टनर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उन्हें चियर्स करती नजर आईं। दोनों एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते हैं और दोनों की जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता है। क्रिकेट के मैदान में हमेशा आगे रहने वाले विराट कोहली एक मामले में अपनी पत्नी से काफी पीछे हैं। स्मार्टफोन को लेकर दोनों की पसंद भी अलग-अलग है। आइए जानते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कौन सा फोन चलाते हैं और उनकी कीमत कितनी है...
विराट-अनुष्का कौन सा फोन चलाते हैं
सबसे पहले बता दें कि अनुष्का शर्मा जो फोन इस्तेमाल करती हैं, वो पति विराट कोहली के फोन से 12 गुना ज्यादा महंगा है। विराट कोहली अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vivo T2x 5G फोन को प्रमोट करते हैं। इस फोन के विराट ब्रांड एंबेसडर भी हैं। वहीं, अनुष्का शर्मा OnePlus Open फोन की जमकर तारीफ करती हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों की बात करें तो अच्छा-खासा अंतर है। वनप्लस का फोन vivo T2x से 12 गुना ज्यादा महंगा है।
Vivo V27 5G स्मार्टफोन कितना खास
विराट कोहली जिस Vivo V27 5G स्मार्टफोन की तारीफ करते नजर आते हैं, वो कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। इस सीरीज के फोन में 6.78-इंच, 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट और 1,300 तक पीक ब्राइटेन्स कंपनी देती है। V27 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन की बैटरी 4600mAh की है। यह फोन 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करता है। वीवी के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, सेकंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर फोन में कंपनी दे रही है। सेल्फी के लिए 50 MP का एडवांस Eye ऑटोफोकस कैमरा भी है। इस फोन की कीमत सिर्फ 32,999 रुपए है।
OnePlus Open की खूबियां
अनुष्का शर्मा जिस फोन की तारीफ करती हैं वो वनप्लस ओपन है। इस फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा फोन में कंपनी देती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन का फ्रंट कैमरा 32-32 मेगापिक्सल के हैं। इस फोन की कीमत 1,39,999 रुपए है।
ये भी पढ़ें
कौन सा फोन चलाते हैं शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, बेहद खास दोनों की पसंद