जानें कहां लॉन्च हुआ सुपरफास्ट इंटरनेट, 1 सेकेंड में नॉनस्टॉप चलेंगी 150HD फिल्म

दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट मौजूदा स्पीड की तुलना में 10 गुना ज्यादा है। यह इंटरनेट की दुनिया में क्रांति है। ऐसा कारनामा अब तक किसी देश में नहीं हुआ है। इसकी स्पीड प्रति सेकंड 1.2 टेराबिट्स यानी 1,200 गीगाबिट्स है।

Satyam Bhardwaj | Published : Nov 15, 2023 10:29 AM IST / Updated: Nov 15 2023, 04:11 PM IST

टेक डेस्क : चीन ने दुनिया का सबसे तेज चलने वाला इंटरनेट लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पीड काफी ज्यादा है। यह पूरा प्रोजेक्ट सिंघुआ यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक्नोलॉजीज और सेर्नेट कॉर्पोरेशन की साझेदारी में पूरा हुआ है। दावा है कि नए इंटरनेट से 1.2 टेराबिट डाटा प्रति सेकंड ट्रांसमिट हो सकता है। इंटरनेट की यह स्पीड मौजूदा फास्ट इंटरनेट से करीब 10 गुना ज्यादा है। उम्मीद लगाई जा रही थी कि साल 2015 तक यह इंटरनेट आएगा लेकिन चीन ने दो साल पहले ही ये कारनाम कर दिखाया।

कितनी तेज चलता है दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट

Latest Videos

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन का नया इंटरनेट मौजूदा की तुलना में 10 गुना ज्यादा है, जो इंटरनेट की दुनिया में क्रांति है। ये नेक्स्ट् जेनरेशन की इंटरनेट सर्विस है। चीन का नया बैकबोन नेटवर्क देश के प्रमुख शहरों को कनेक्ट करने वाला डाटा हाइवे है, जो 3,000 किलोमीटर से ज्यादा तक फैला है। यह ऑप्टिकल फाइबर केबलिंग सिस्टम के जरिए बीजिंग, वुहान और गुआंगजो को कनेक्ट करता है। इस इंटरनेट की प्रति सेकंड स्पीड 1.2 टेराबिट्स यानी 1,200 गीगाबिट्स है। दुनिया में ज्यादातर इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क सिर्फ 100 गीगाबिट प्रति सेकंड पर ही चलते हैं। इससे पहले अमेरिका ने 400 गीगाबिट प्रति सेकंड पर अपनी 5वीं नेक्स्ट जेनरेशन इंटरनेट 2 कंप्लीट किया है।

चीन को इस इंटरनेट का कितना फायदा

चीन के तीन बड़े शहर, बीजिंग-वुहान-गुआंगजो कनेक्शन उसकी फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का ही पार्ट है। इसी साल जुलाई में यह एक्टिव हुआ था और सोमवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया। हुआवेई टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसीडेंट वांग लेई ने बताया कि यह सिर्फ एक सेकंड में 150 हाई-डेफिनिशन फिल्मों के बराबर डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका फायदा चीन को बड़े स्तर पर मिल सकता है।

चीन की उपलब्धि

चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग से FITI प्रोजेक्ट लीडर वू जियानपिंग ने बताया कि सुपरफास्ट लाइन न सिर्फ एक सफल ऑपरेशन है बल्कि चीन को और भी तेज इंटरनेट बनाने वाला हाईटेक टेक्नोलॉजी है। वहीं, सिंघुआ यूनिवर्सिटी के जू मिंगवेई ने नए इंटरनेट बैकबोन की तुलना सुपरफास्ट ट्रेन ट्रैक से करते हुए कहा कि यह समान डेटा ले जाने के लिए 10 नियमित ट्रैक की जरूरत को पूरी करता है।

इसे भी पढ़ें

बंद होने वाला है लाखों Gmail, जानें कहीं आपका भी अकाउंट भी तो इसमें नहीं

 

अब WhatsApp पर बनाएं एक्स्ट्रा प्रोफाइल, जानिए पूरी प्रॉसेस

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts