WhatsApp Channels : 5 पॉइंट्स में जानिए क्या है वॉट्सऐप का नया फीचर, इंस्टाग्राम से ये कितना अलग?

वॉट्सऐप ने इस नए फीचर में यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा है। इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इसे सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। इसके आने से यूजर्स को अलग तरह का एक्सपीरिएंस मिलेगा।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 9, 2023 4:17 AM IST

टेक डेस्क : WhatsApp का नया फीचर 'चैनल' यूजर के लिए शानदार एक्सपीरिएंस वाला हो सकता है। Meta का दावा है कि इस फीचर से अब वॉट्सऐप पर भी Instagram की तरह ही फॉलोवर्स बनाने का मौका मिलेगा। वॉट्सऐप चैनल की हेल्प से यूजर्स चैनल बनाकर फॉलो करेंगे। वहीं, वॉट्सऐप पर 'स्टेटस' के साथ Updates नाम का एक टैब भी मिलेगा। जहां से यूजर्स फेवरेट चैनल को फॉलो कर सकेंगे। इस तरह अलग-अलग चैनल की अपडेट्स या इंफॉर्मेशन का यूज यूजर्स कर पाएंगे।

5 पॉइंट्स में जानिए क्या है WhatsApp का नया फीचर

Latest Videos

  1. वॉट्सऐप चैनल में एकतरफा बातचीत ही होगी। मतलप यह वन-वे कम्यूनिकेशन टूल है। चैनल के एडमिन एक साथ अनलिमिटेड यूजर्स के पास टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर या कोई पोल शेयर कर पाएंगे। एकतरफा होने के चलते यूजर्स चैनल के मैसेज पर रिप्लाई नहीं कर पाएंगे।
  2. वॉट्सऐप ने चैनल फीचर के लिए एक नया Updates टैब जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स चैनल के मैसेज और अपेडट्स देख पाएंगे।
  3. चैट, ईमेल या ऑनलाइन पोस्ट से भेजे गए डायरेक्ट लिंक से यूजर चैनल जॉइन कर पाएंगे। कंपनी एक डायरेक्टरी भी तैयार कर रही है। जिससे हॉबी, स्पोर्ट्स या लोकल ऑफिशियल जैसे अलग-अलग चैनल को सर्च करना भी काफी ईजी होगा।
  4. वॉट्सऐप की नई डायरेक्टरी में यूजर पसंदीदा चैनल सर्च कर 'प्लस' साइन होगा, जिस पर क्लिक कर उसे जॉइन कर सकते हैं।
  5. वॉट्सऐप चैनल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं है। इसके फॉलोवर्स एडमिन की प्रोफाइल या कॉन्टैक्ट नंबर नहीं देख सकेंगे। ठीक इसी तरह एडमिन भी फॉलोवर्स का मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे और यह भी नहीं देख पाएंगे कि वे किस-किस को फॉलो करते हैं। इस चैनल की हिस्ट्री 30 दिन तक ही स्टोर रहेगी। अभी यह फीचर सिर्फ सिंगापुर और कोलंबिया में आया है। जल्द ही ग्लोबल लेवल पर इसे लॉन्च किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, पलक झपकते ही शेयर होगा फुल HD फोटोज, जानें कब से होगा रोलआउट

 

अब पैसे देकर पाएं इंस्टाग्राम, फेसबुक का ब्लू टिक... 6 सवालों में जानें वो सब जो आप जानना चाहते हैं

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath