लैपटॉप पर सबसे बड़ी छूट : धमाकेदार सेल में 35000 रुपए तक डिस्काउंट, डेल, लेनोवो, एचपी कोई भी खरीद लो

Published : Jun 08, 2023, 08:35 PM IST
laptop

सार

लैपटॉप खरीदने पर जबरदस्त छूट मिल रही है। डेल, शाओमी, ऑनर, असुस, लेनोवो, एचपी और एसर समेत कई ब्रांड के लैपटॉप पर भर-भरकर डिस्काउंट मिल रहा है। इंस्टैंट ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं।

टेक डेस्क : लैपटॉप (Laptop) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे सही मौका है। अपनी पसंदीदा लैपटॉप पर आप जबरदस्त डिस्काउंट पा सकते हैं। लैपटॉप खरीदने पर 35,000 रुपए तक की छूट चल रही है। भले ही आपको यकीन न हो लेकिन यह सच है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के पोर्टल पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है। अगर आप लैपटॉप घर लाना चाहते हैं तो 9 जून तक चलने वाले इस स्पेशल ऑफर का फायदा उठा लें। इस सेल में कई ब्रांड के लैपटॉप सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका है।

किस ब्रांड के लैपटॉप पर छूट

लैपटॉप के इस महासेल में डेल, शाओमी, ऑनर, असुस, लेनोवो, एचपी और एसर समेत कई ब्रांड के लैपटॉप हर रेंज में मिल रहे हैं। इस खरीदारी पर आप 5,250 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। कस्टमर्स को HDFC बैंक या बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन से ही ये खरीदारी करनी होगी।

किस लैपटॉप पर कितनी छूट

अमेजन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, Dell Vostro 3420 लैपटॉप सिर्फ 54,490 रुपए में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह लैपटॉप 83,100 रुपए में आता है। वहीं, HP 15s लैपटॉप की कीमत सिर्फ 39,990 रुपए ही है। यह लैपटॉप 51,812 रुपए में आता है। Xiaomi Notbook Ultra का 76,999 रुपए वाला लैपटॉप सिर्फ 46,999 रुपए में मिल रहा है।

इन लैपटॉप पर भी जबरदस्त छूट

Acer One 14 बिजनेस लैपटॉप की रियल प्राइस भी महज 38,999 रुपए है, यह लैपटॉप महज 26,990 रुपए में मिलता है। थिंक पैड खरीदना चाहते हैं तो LENOVO C13 महज 51,990 रुपए में खरीद सकते हैं। इसका वास्तविक दाम 1,18,628 रुपए है। डेल के लैपटॉप पर भी जबरदस्त सेल चल रही है। डेल की आधिकारिक वेबसाइट से आप खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

घर में कहीं भी रखा होगा साइलेंट फोन, JioTag आसानी से कर लेगा ट्रैक, जानिए कितनी है कीमत

 

Realme 11 Pro 5G Series : धूम मचाने आ गया 200MP कैमरे वाला फोन, जबरदस्त खूबियों से है लैस

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स