सार

जियोटैग की लंबाई 3.82 सेंटीमीटर और चौड़ाई 0.72cm है। इसका वेट सिर्फ 9.5 ग्राम ही है। इससे कनेक्ट डिवाइस या सामान अगर कहीं रखकर भूल जाते हैं तो उसे बड़ी ही आसानी से खोज निकालेगा। इसकी कीमत भी रिलायंस ने काफी कम रखी है।

टेक डेस्क : Apple AirTag...एक ऐसी डिवाइस जो गुम हुई चीजों को आसानी से ट्रैक कर सकता है। इसका नाम तो हर किसी की जुबान पर हैलेकिन महंगा होने के चलते हर किसी की पहुंच से बाहर...इसी का तोड़ अब Reliance Jio ने निकाल लिया है। इंडियन यूजर्स के लिए सबसे सस्ती ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत जितनी सस्ती है, फीचर्स उतने ही तगड़े...आइए जानते हैं जियोटैग की फुल डिटेल्स..

JioTag की कीमत कितनी है

जियोटैग को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए लिस्ट हो गया है। इस डिवाइस की कीमत 2,499 रुपए रखी गई है लेकिन आप इस डिवआिस को सिर्फ 749 रुपए में ही खरीद सकते हैं। वहीं, Apple Airtag की बात करें तो इस सिंगल ट्रैकर के दाम 3,490 रुपए हैं। मतलब जियोटैग अर्फोडेबल और सस्ती ट्रैकर डिवाइस बन गई है। रिलायंस जियो टैग 749 रुपए में मिल रहा है, जबकि एपल एयरटैग 3 हजार 490 रुपए में मतलब करीब 2,741 रुपए का साफ-साफ अंतर है।

जियोटैग के साथ एक्स्ट्रा बैटरी

रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चल रहा है कि जियोटैग के साथ कंपनी यूजर्स को एक्स्ट्रा बैटरी और एक केबल दे रही है। इसकी हेल्प से यूजर अपने सामान को आसानी से अटैच कर पाएंगे।

JioTag की खूबियां

  • जियोटैग में रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी मिल रही है, जो 1 साल तक का बैकअप ऑफर करती है।
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेंज 20 मीटर इनडोर और 50 मीटर आउटडोर है।
  • ब्लूटूथ वर्जन 5.1 कनेक्टिविटी के साथ आ रही इस डिवाइस से गुम चीजों को आसानी से ढूंढ पाएंगे।
  • इस डिवाइस को यूजर अपने फोन पर JioThings ऐप से कनेक्ट कर पाएंगे।
  • जियोटैग को हैंडबैग, वॉलेट या किसी भी जरूरी आइटम के साथ यूजर अटैच कर सकते हैं।

कैसे काम करता है JioTag

अगर आपके पास जियोटैग है और वह फोन के साथ कनेक्ट है तो आपका फोन इसके रेंज के दायरे में घर में या बाहर जहां भी रखा रहेगा, यह आसानी से ट्रैक कर देगा। जियोटैग पर डबल टैप कर अपने फोन का आसानी से पता लगा सकते हैं। डबल टैप से फोन साइलेंट मोड पर भी रिंग होगा। जियोटैग की लंबाई 3.82 सेंटीमीटर और चौड़ाई 0.72cm है। इसका वेट सिर्फ 9.5 ग्राम ही है।

इसे भी पढ़ें

अब 90 दिन छोड़िए लीजिए 130 दिन की वैलिडिटी वाला घांसू प्लान, बार-बार रिचार्ज की टेंशन ही खत्म

 

अब पैसे देकर पाएं इंस्टाग्राम, फेसबुक का ब्लू टिक... 6 सवालों में जानें वो सब जो आप जानना चाहते हैं