हेयर स्ट्रेटनर से लेकर पोर्टेबल जूसर तक... भारी भरकम छूट पर मिल रहे ये डिवाइस, यहां चल रही बेस्ट डील

Amazon और Flipkart पर हर दिन होम अप्लायंस और दूसरे गैजेट्स पर भारी भरकम छूट मिलती है। आप कई डिवाइस और गैजेट्स कम पैसे पर खरीद सकते हैं। बेस्ट डील में हेयर स्ट्रेटनर से लेकर पोर्टेबल जूसर काफी सस्ता मिल रहा है।

टेक डेस्क : ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जबरदस्त डील चल रही है। Amazon और Flipkart पर हर दिन होम अप्लायंस और दूसरे गैजेट्स पर महाछूट मिल रही है। अगर आप हेयर स्ट्रेटनर और पोर्टेबल जूसर सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो यह मौका हाथ से जाने न दें। क्योंकि इन दोनों पर जबरदस्त छूट मिल रही है। आइए जानते हैं Hair Straightener और जूसर कितने में खरीद सकते हैं...

Hair Straightener किस काम में आता है

Latest Videos

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है कि हेयर Straightener का इस्तेमाल बालों को सही और सीधा करने में किया जाता है। ऐसे लोग जिनके बाल काफी कर्ली हैं, वे इसका सबसे ज्यादा यूज करते हैं। मार्केट में अपने बालों को एक बार स्ट्रेथ करवाने पर 100 से 150 रुपए तक खर्च करने पड़े हैं। लेकिन अगर आपके पास खुद का Hair Straightener है तो बड़ी ही आसानी और फ्री में इसे सीधा कर सकते हैं।

पोर्टेबल जूसर का काम

इस डिवाइस के इस्तेमाल से बिना बिजली कनेक्सन के जूस निकाल सकते हैं। जिम, ऑफिस या सफर में भी इस जूसर को आप साथ रख सकते हैं। जब भी जूस पीने का मन हो तो आप इस पोर्टेबल जूसर का यूज कर सकते हैं। इस पर भी जबरदस्त ऑफर चल रहा है।

Hair Straightener पर महाछूट

ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर इस हेयर स्ट्रेथर इस समय सिर्फ 2,963 रुपए में ही मिल रहा है। अगर आप इसे आज ही खरीदते हैं तो सिर्फ 2,349 रुपए में यह आपको मिलेगा। इस प्रोडक्ट पर फ्री डिलीवरी, पे-ऑन डिलीवरी, 7 दिन रिप्लेसमेंट के साथ दो साल की गारंटी भी मिल रही है।

पोर्टेबल जूसर पर ऑफर

अमेजन पर स्मूथी में Havells Straightener और सिर्फ 1,399 रुपए में मिल रहा है। लेकिन छूट के साथ आप इसे सिर्फ 799 रुपए में घर ला सकते हैं। इस प्रोडक्ट पर आपको 2 साल की वारंटी और बाकी सुविधाएं मिल रही हैं।

इसे भी पढ़ें

Remote वाले Fans खरीदने का आ गया राइट टाइम...आधी हो गई कीमत, मिलेगी ठंडी-ठंडी हवा

 

अरे वाह ! आधी कीमत पर मिल रहा Blue Star 1.5 Ton Split AC, जबरदस्त वारंटी के साथ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश