Realme 11 Pro 5G Series : धूम मचाने आ गया 200MP कैमरे वाला फोन, जबरदस्त खूबियों से है लैस

Published : Jun 08, 2023, 01:58 PM IST
Realme 11 Pro 5G Series

सार

रियलमी ने अपने लेटेस्ट सीरीज में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G को मार्केट में उतार दिया है। इस सीरीज की सबसे खास बात ही है इसका कैमरा। यह कंपनी का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला फोन है।

टेक डेस्क : Realme का धमाकेदार फोन भारत में धूम मचाने आ गया है। 200MP कैमरे से लैस इस फोन में कई जबरदस्त खूबियां हैं। 8 जून को Realme 11 Pro 5G Series ने भारतीय मार्केट में दस्तक दे दी है। इस लेटेस्ट सीरीज में कंपनी ने Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G को मार्केट में उतार दिया है। इस सीरीज की सबसे खास बात ही है इसका कैमरा। यह कंपनी का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला फोन है। आइए जानते हैं इस सीरीज की खासियत और जानते हैं इन फोन्स को क्यों खरीदना चाहिए...

Realme 11 Pro Plus 5G Serie : कितना है दाम

रियलमी अपने लेटेस्ट मोबाइल फोन को तीन कलर ऑप्शन में लाया है। सनराइज बैज, Oasis ग्रीन और एस्ट्रल ब्लैक में इस फोन को आप खरीद सकते हैं। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन को आप 27 हजार 999 रुपए में खरीद सकते हैं। 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29 हजार 999 रुपए है। रियलमी 11 प्रो प्लस की बिक्री 15 जून दोपहर 12 बजे से हो जाएगी। फोन को आप रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे।

Realme 11 Pro 5G: कितनी है कीमत

रियलमी ने इस फोन को भी तीन वैरिएंट में उतारा है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 23,999 रुपए है। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन को आप 24, 999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, इसका टॉप वैरिएंट 27,999 रुपए में आता है। टॉप वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आ रहा है। इस फोन की बिक्री 16 जून दोपहर 12 बजे से होगी। रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से फोन को खरीद सकते हैं।

Realme 11 Pro Plus 5G : जानें खूबियां

इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर 200 मेगापिक्सल OIS सुपरजूम कैमरा सेंसर कंपनी ने दिया है। इस हैंडसेट को 4x इन सेंसर जूम टेक्नोलॉजी से पैक्ड किया गया है। इस डिवाइस में मून मोड ऑप्शन भी मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज कर्व्ड विजन डिस्प्ले के साथ कंपनी 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दे रही है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है, जो 100 वाट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। 200 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर कंपनी ने इस फोन में दिया है। इस फोन का सेल्फी वाला कैमरा 32 एमपी का है।

Realme 11 Pro 5G : स्पेक्स, बैटरी और कैमरा

इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले लगा है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ रहा है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट का इस फोन में इस्तेमाल हुआ है। 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी कंपनी ने दी है। बैक पैनल कैमरा 100 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस भी कंपनी ने दिया है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में लगाया गया है।

इसे भी पढ़ें

8000 में आ रहा Infinix का तगड़ा स्मार्टफोन...16GB रैम, 50MP कैमरा, गजब की है डील

 

Motorola Edge 40 : लॉन्च हो गया दुनिया के सबसे पतला 5G स्मार्टफोन, जानिए 10 खूबियां

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच