PM मोदी से मिलकर क्यों खुश हो गए ChatGPT के 'बॉस'... जानिए कितनी खास है मुलाकात

Published : Jun 08, 2023, 12:39 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 12:00 PM IST
Sam Altman PM Modi News

सार

सैम ऑल्टमैन ने बताया कि OpenAI अभी GPT 5 मॉडल को ट्रेनिंग नहीं दे रहा है। इस मॉडल को शुरू करने से पहले काफी काम करना है। उन्होंने कहा कि चैटजीपीटी को लेकर अभी भी भ्रम दूर करने की जरूरत है।

टेक डेस्क : आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड प्लेटफॉर्म ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है। उनकी ये मुलाकात कई मायनों में खास बताई जा रही है। ऑल्टमैन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी से मिलकर उन्होंने भारत में AI सॉल्यूशंस को तेजी से अपनाने पर बात की। एआई के रेगुलेशन से जुड़े बिंदुओं पर भी उनसे चर्चा हुई। दोनों के बीच टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने पर भी बातचीत हुई। इस मुलाकात की जानकारी ऑल्टमैन ने ट्वीटर कर दी। वहीं, पीएम मोदी ने भी इस मुकाकात को काफी खास बताया है। 

IIIT दिल्ली भी पहुंचे सैम ऑल्टमैन

जानकारी के मुताबकि, ऑल्टमैन ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) के एक कार्यक्रम में पहुंचे और बताया कि इंडस्ट्री में रेगुलेशन की काफी इंपॉर्टेंस है। दुनिया को पूरी तरह से ऐसी कंपनियों के हाथ नहीं छोड़ना चाहिए, जिनके पास AI जैसी ताकत है। ओपनएआई खुद को रेगुलेट करने का काम करता है। उन्होंने बताया कि चैटजीपीटी को पूरी तरह सेफ है। ऐसे सुनिश्चित करने के लिए ओपनएआई को 8 महीने का वक्त लगा है। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने जिस तरह चैटजीपीटी को अपनाया है, वह सच में तारीफ के काबिल है।

कब तक आएगा GPT 5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैम ऑल्टमैन ने बताया कि OpenAI अभी GPT 5 मॉडल को ट्रेनिंग नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल को शुरू करने से पहले काफी काम करना है। चैटजीपीटी को लेकर भ्रम को दूर करने की बात भी उन्होंने कही। उनका कहना है कि कंपनी यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल दे रही है, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे।

इसे भी पढ़ें

Apple का 'Vision', आनंद महिंद्रा का Tweet...और बढ़ गई Samsung-Sony की टेंशन

 

सबसे बड़े दानवीरों में Zerodha वाले निखिल कामत का नाम, 34 की उम्र में ही बन गए थे अरबपति, अब दान कर रहे अपनी कमाई

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच