सार
एपल का विजन प्रो अगले साल से मार्केट में आ जाएगा। करीब 2.80 लाख रुपए में यह डिवाइस उपलब्ध होगी। विजन प्रो के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर कंपनी ने मीरा स्टार्टअप से पार्टनरशिप भी की है।
टेक डेस्क : टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन दिनों Apple के VR हेडसेट Vision Pro की सबसे ज्यादा चर्चा है। इस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं। चर्चा यह भी है कि आने वाले दिनों में इस प्रोडक्ट के चलते घरों से स्मार्ट टीवी पूरी तरह हट जाएगी। कहा जा रहा है कि Smart TV की जगह ऑग्मेंटेड रिएलिटी हेडसेट आ जाएंगे। इसिलिए कहा जा रहा है कि एपल का विजन प्रो टेक्नोलॉजी की दुनिया को ही बदल कर रख देगा? एपल के वर्ल्ड वाइड डेवपलपर्स कांफ्रेंस (WWDC 2023) में इसकी झलक देखने को मिल गई है। अगले साल 2024 तक यह प्रोडक्ट मार्केट में आ जाएगा।
आनंद महिंद्रा के ट्वीट की चर्चा क्यों
एपल के विजन प्रो पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा का एक ट्वीट चर्चा में आ गया है। यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और इसकी वजह से स्मार्ट टीवी ब्रांड सोनी और सैमसंग की टेंशन भी बढ़ गई है। आनंद महिंद्रा ने एपल सीईओ टिम कुक (Tim Cook) के ट्वीट पर रिप्लाई किया है।
टिम कुक का ट्वीट, आनंद महिंद्रा का रिप्लाई
एपल सीईओ टिम कुक ने विजन प्रो को लेकर एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने इस डिवाइस की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- आपने पहले कभी इस तरह की डिवाइस नहीं देखा होगा। यह कंप्यूटिंग की दुनिया के एक नए युग की शुरुआत ही तो है। एपल सीईओ के ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई किया और लिखा- 'क्या यह डिवाइस बड़ी स्क्रीन टीवी वाले डिस्प्ले की डेथ का सिग्नल है।' उन्होंने सवाल यह भी किया कि आखिर स्मार्ट टीवी ब्रांड सोनी और सैमसंग की इसको लेकर क्या तैयारी है। स्मार्ट टीवी पर मूवी और स्पोर्टस देखने को लेकर भी महिंद्रा ने सवाल उठाया और पूछा 'क्या अब कमरे में हेडसेट पहनकर टीवी के सामने जॉम्बी दिखाई देंगे'
एपल विजन प्रो क्या है
बता दें कि एपल का विजन प्रो अगले साल से मार्केट में आ जाएगा। करीब 2.80 लाख रुपए में यह डिवाइस उपलब्ध होगी। विजन प्रो के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर कंपनी ने मीरा स्टार्टअप से पार्टनरशिप भी की है। यह स्टार्टअप वीआर हेडसेट बनाती है।
इसे भी पढ़ें
क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां
Apple WWDC 2023 Highlights : Vision Pro से iOS17 तक...जानें एपल इवेंट के 7 सबसे जबरदस्त प्रोडक्ट्स