अब पैसे देकर पाएं इंस्टाग्राम, फेसबुक का ब्लू टिक... 6 सवालों में जानें वो सब जो आप जानना चाहते हैं

सबसे पहले ट्विटर ने वैरिफाइड अकाउंट के लिए मंथली पेड सर्विस की शुरुआत की थी। ट्विटर वेब पर वैरिफिकेशन पाने के लिए यूजर्स को हर महीने 650 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, भारत में एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को हर महीने 900 रुपए चुकाने होंगे।

Satyam Bhardwaj | Published : Jun 8, 2023 4:21 AM IST

टेक डेस्क : फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta भी अब Twitter की राह चल दी है। मेटा ने भारत में वैरिफिकेशन सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसी साल फरवरी में कंपनी ने अपनी पेड सर्विस शुरू की थी। जानकारी दी गई है कि इंडिया में एंड्रॉयड और iOS यूज़र्स को वैरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक के लिए अब हर महीने कीमत (Meta Verified Price in India) चुकानी होगी। आने वाले कुछ महीनों में मेटा वेब यूजर्स के लिए भी यह सर्विस शुरू कर देगी। 5 सवालों में जानिए मेटा ब्लू टिक का हर जवाब, जो आप जानना चाहते हैं...

1. Insta-FB ब्लू टिक पर मंथली सब्सक्रिप्शन की क्या कीमत है?

Latest Videos

मेटा की तरफ से बताया गया है कि मेटा वैरिफाइड सर्विस भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर उपलब्ध हो गया है। iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को हर महीने 699 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं, कुछ महीनों में वेब पर शुरू हो रही इस सर्विस के लिए 599 रुपए हर महीने देने होंगे।

2. फेसबुक, इंस्टाग्राम पर क्या हर कोई ले सकेगा ब्लू टिक?

भारत में वैरिफाइड अकाउंट की सर्विस का फायदा उठाने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को अफने अकाउंट को वैरिफाई करवाने के लिए किसी सरकारी पहचान पत्र यानी आईडी की जरूरत होगा।

3. क्या सिर्फ इंडियन यूजर्स को पेड सर्विस दे रहा Meta?

मेटा ने इसी साल फरवरी में इस पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस ‘Meta Verified’ की शुरुआत की थी। इस सर्विस को सबसे पहले 16 मार्च से US के यूजर्स के लिए चालू किया गया। इसके बाद 31 मार्च को कनाडा और अब भारत में भी इस सर्विस की शुरुआत कर दी गई है।

4. क्या Meta Verified सर्विस के साथ दूसरी सुविधाएं भी मिलेंगी?

जी हां, मेटा का पेड वैरिफिकेशन लेने वाले यूजर्स को कंपनी कई तरह की खास सुविधाएं देंगी। ताकि उनके एक्सपीरिएंस और भी बेहतर हो सकें।

5. Facebook, Instagram का सब्सक्रिप्शन कहां से मिलेगा?

मेटा वैरिफाइ़ड सर्विस यूजर्स इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक ऐप से डायरेक्ट ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें सरकारी आईडी प्रूफ देना होगा।

6. फेसबुक-इंस्टाग्राम पर जिन यूजर्स के अकाउंट पहले से ही वैरिफाइड हैं, उनका क्या होगा?

मेटा सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जिन फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स के पास पहले से ही वैरिफाइड बैज है, उनका क्या होगा? क्या कंपनी उनके वैरिफाइड बैज को रिमूव कर देगी या उन्हें हर महीने पैसे देने पड़ेंगे? कई तरह के सवाल हैं लेकिन अभी इसका कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें

जुकरबर्ग सोचते रहे, टिम कुक खेल गए...इधर Apple का Vision Pro हुआ लॉन्च, उधर खूब उड़ रहा मजाक

 

क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath