Remote वाले Fans खरीदने का आ गया राइट टाइम...आधी हो गई कीमत, मिलेगी ठंडी-ठंडी हवा

Published : Jun 07, 2023, 06:42 PM IST
ceiling fan

सार

आजकल रिमोट वाले पंखे ट्रेंड में हैं। बाकी सीलिंग फैन की तुलना में ये थोड़े महंगे होते हैं लेकिन कई एडवांस फीचर्स से लैस होते हैं। अगर आप रिमोट वाले फैंस खरीदना चाहते हैं तो इस वक्त इन पंखों पर अच्छी-खासी छूट मिल रही है।

टेक डेस्क : गर्मी के मौसम में हर कोई एसी या कूलर अफोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में सीलिंग फैन काफी काम आते हैं। इस मौसम में पंखें की डिमांड बढ़ जाती है। आजकल मार्केट में रिमोट वाले पंखे (Remote Fans) आ गए हैं। थोड़े महंगे होने के चलते इन्हें हर कोई खरीद नहीं पाता लेकिन इनका क्रेज काफी है। ये फैन काफी स्टाइलिश और ठंडी हवा देने वाले होते हैं। इन्हें आप बैठे-बैठे ही चला सकते हैं। अगर आप रिमोट वाले फैंस खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही टाइम है, क्योंकि कई फैंस की कीमत काफी कम हो गई है। अचानक से आधे दाम पर ये रिमोट वाले फैंस मिल रहे हैं। देखें पूरी लिस्ट...

HAVELLS Artemis 3 Blade Ceiling Fan

गजब की डिजाइन के साथ मार्केट में उपलब्ध तीन ब्लेड वाला यह फैन रिमोट से कंट्रोल होता है। इस फैन की कीमत वैसे तो 4,510 रुपए है, लेकिन अगर अभी आप फ्लिपकार्ट से इसे खरीदते हैं तो 3,056 रुपए में ही मिल जाएगा।

USHA Energia BLDC Ceiling Fan

इस फैन की कीमत 4,530 रुपए है लेकिन अगर आप इस समय अमेजन से इसे खरीदते हैं तो केवल 3,499 रुपए में मिल जाएगा। 23% डिस्काउंट के साथ यह फैन मिल रहा है। बेडरूम, लिविंग रूम, ऑफिस और डाइनिंग रूम कहीं भी इसे लगा सकते हैं।

Hindware Smart Appliances Fumi Ceiling Fan

यह फैन काफी यूनिक डिजाइन के साथ आता है। सीलिंग फैन शानदार बीएलडीसी मोटर से काफी कम है। यह सिर्फ 34 वाट एनर्जी ही खर्च करता है। सामान्य पंखे की तुलना में यह 60 परसेटं कम बिजली खपत करता है।

Syska effecta SRR 1500 Fan

SYSKA का यह फैन काफी पावरफुल है। 5 स्टार रेटिंग के साथ यह फोन आ रही है। यह रिमोट से कंट्रोल होता है। इस फैन को आप अपनी टाइमिंग के हिसाब से सेट भी कर सकते हैं। मान लीजिए आपको फैन एक घंटे चलाना है तो एक घंटे की टाइमिंग सेट कर सकते हैं। इस फैन की सबसे खास बात यह है कि इसमें ज्यादा शोर नहीं है। यह फैन भी किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें

अरे वाह ! आधी कीमत पर मिल रहा Blue Star 1.5 Ton Split AC, जबरदस्त वारंटी के साथ

 

बेहद कमाल है AC में लगी यह टेक्नोलॉजी...चिलचिलाती गर्मी से झटपट मिलती है राहत, बिजली बिल भी आएगा हाफ

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स