Annual Apple Design Awards : 12 Apps सबसे Best...जीता एपल का सबसे बड़ा अवॉर्ड

एपल के एनुअल एपल डिजाइन अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है। 36 फाइनलिस्ट में से 12 ऐप्स विनर बन गए हैं। वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इस अवॉर्ड की घोषणा की गई। बेहतीन डिजाइन के लिए इन ऐप को चुना गया है।

टेक डेस्क : Apple का साल का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Apple WWDC 2023) चल रहा है। इवेंट के पहले दिन जहां जबरदस्त और शानदार सर्विसेज और प्रॉडक्ट्स से इंट्रोड्यूस कराया गया तो वहीं, कंपनी का एनुअल एपल डिजाइन अवॉर्ड (annual Apple Design Awards) भी हुआ। जिसमें 12 बेस्ट डिजाइन्ड ऐप्स विनर बनकर उभरें। 36 फाइनालिस्ट में से इन ऐप्स को चुना गया है। आइए जानते हैं एपल प्रोडक्ट के लिए चुने गए 12 बेस्ट ऐप्स के बारें में...

Universe Website Builder : यूनिवर्स एक्सप्लोरेशन कंपनी (Universe Exploration Company) की तरफ से डेवलप यह ऐप वेबसाइट बिल्डिंग टूल्स और ऑप्शन के साथ मार्केट में लाया गया है।

Latest Videos

Stitch : Lykke Studios ने इस गेमिंग ऐप को डेवलप किया है। यह ऐप मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट और कस्टम एक्सेसिबिलिटी ऑप्शन में आता है।

Duolingo : लैंग्वेज लर्निंग ऐप को रिडिजाइन एक्सपीरियंस के साथ नए टूल्स और नए फीचर्स से लैस किया गया है।

Afterplace : Evan Kice द्वारा डेवलप इस गेम ऐप को मोबाइल डिवाइस के लिए ही डिजाइन किया गया है। स्वाइप और टैप सपोर्ट के साथ यह आता है।

Flighty : यूजर के लिए ऑल इन वन फ्लाइट ऐप Flighty में यूजर को फ्लाइट मैप, एयरपोर्ट नेविगेशन और डिले फोरकास्टिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Railbound : Afterburn की तरफ से डेवलप यह एक गेमिंग ऐप है, जो सिंपल यूजर इंटरफेस के साथ आ रहा है।

Headspace : लोगों को जागरूक करने के लिए इस ऐप को डिजाइन किया गया है। इसमें भी सिंपल यूजर इंटरफेस मिलता है। अपनी सुविधा के अनुसार यूजर ऐप में अलग-अलग आवाज सुन सकते हैं।

Endling : साइड स्क्रोलर गेम ऐप यूजर को सिंपल कंट्रोल और बेहतरीन गेमप्ले एक्सपीरियंस दे रहा है।

SwingVision : यह एक टेनिस कोच ऐप है। जो यूजर को गेम में मदद करता है। यह गेम प्लेयर को एडवांस वीडियो ट्रैकिंग जैसी सुविधा देता है।

Marvel Snap : यह बेहतरीन एनीमेशन के साथ आ रहा है, जो गेम मल्टीवर्स कैरेक्टर की पर्सनैलिटीज को सही तरह से चैनल करता है।

Resident Evil Village : Capcom का यह गेम हॉरर एडवेंचर गेम है। यह शानदार विजुअल डिटेल्स के साथ आ रहा है।

Any Distance : यह वर्कआउट ट्रैकर ऐप यूजर को डायनामिक और शेयरिंग ग्राफिक्स की सुविधा के साथ मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां

 

Apple WWDC 2023 Highlights : Vision Pro से iOS17 तक...जानें एपल इवेंट के 7 सबसे जबरदस्त प्रोडक्ट्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मृत्युकुंभ वाले बयान पर देश से माफी मांगे ममता बनर्जी, Jagdambika Pal ने क्या कहा...
ममता बनर्जी के मृत्युकुंभ वाले बयान पर Dimpal Yadav ने क्या कहा-सुनिए
महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली ममता बनर्जी इस्लाम पर सवाल उठा सकती हैं? Manjinder Singh Sirsa
ममता बनर्जी ने कहा- 'कुंभ नहीं मृत्युकुंभ', Premanand Puri बोले- ममता खान नाम रख लो
'मृत्युकुंभ कहकर ममता बनर्जी ने किया हिंदुओं का अपमान, सच्चे हिंदू हो तो विरोध करोः Suvendu Adhikari