अब 90 दिन छोड़िए लीजिए 130 दिन की वैलिडिटी वाला घांसू प्लान, बार-बार रिचार्ज की टेंशन ही खत्म

Published : Jun 07, 2023, 12:29 PM IST
Unlimited Calling Plan

सार

BSNL का यह प्लान उन कस्टमर्स के लिए किफायती है, जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। हर दिन की बात करें तो इस प्लान का रोजाना का खर्च सिर्फ 5 रुपए तक ही आता है। 4 महीने से भी ज्यादा आप रिचार्ज से फुर्सत पा सकते हैं।

टेक डेस्क : अगर आप 90 दिन की रिचार्ज करवाकर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा उठा रहे हैं तो अब आपके लिए दोगुनी खुशी वाली खबर आ गई है। क्योंकि अब 130 दिनों का धांसू प्लान आ गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने कस्टमर्स के लिए कई प्रीपेड प्लान लेकर आती है। कंपनी 699 रुपए वाला धांसू प्लान लेकर आई है। यह काफी जबरदस्त प्लान है जो 130 दिनों की वैलिडिटी के साथ आ रही है। आइए जानते हैं इस धमाकेदार प्लान की पूरी डिटेल्स...

BSNL का सबसे धांसू प्लान

बीएसएनएल का 699 रुपए वाला प्लान कस्टमर्स को 130 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्लान में होम सर्किल और नेशनल रोमिंग दोनों में अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल्स मिल रही है। इस प्लान में फ्री BSNL ट्यून्स भी कंपनी देती है। पहले 60 दिनों तक इसका फायदा उठा सकते हैं।

BSNL का अनलिमिटेड डेटा और SMS

इस प्लान को लेने वाले कस्टमर्स को डेली 0.5GB तक हाई स्पीड डेटा मिलता है। रोज का लिमिट खत्म होने के बाद भी इस प्लान को लेने वालों का इंटरनेट चलता रहता है। हालांकि, स्पीड कम होकर 40 kbps हो जाती है। मतलब यूजर्स इंपॉर्टेंस ऑनलाइन सर्विस एक्सेस कर सकते हैं। इसके साथ ही हर दिन 100 SMS भी इस प्लान में मिल रहे हैं। इसका फायदा मुंबई और दिल्ली में MTNL नेटवर्क पर भी मिलता है।

BSNL के 699 रुपए के रिचार्ज की खास बात

इस प्लान की की सबसे खास बात ये है कि अगर आपकी वैलिडिटी बच गई है तो वो बेकार नहीं जाती है। अगर आप मौजूदा प्लान के खत्म होने से पहले दूसरी या तीसरी बार रिचार्ज कर लेते हैं तो आपकी बची वैलिडिटी सेफ रहती है। 699 रुपए वाला प्लान उन कस्टमर्स के लिए किफायती है जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। हर दिन की बात करें तो इस प्लान का रोजाना का खर्च सिर्फ 5 रुपए तक ही आता है। 4 महीने से भी ज्यादा आप रिचार्ज से फुर्सत पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

सिर्फ 49 रुपए में SonyLIV, ZEE5, Disney Plus Hotstar का मजा, BSNL लाया मौज कराने वाला प्लान

 

पैसे बचाने के चक्कर में कहीं आप भी तो नहीं खरीद रहे सेकेंड हैंड iPhone, जानें क्या चेक करें क्या नहीं

 

 

PREV

Recommended Stories

Samsung भारत में लॉन्च किया Galaxy Tab A11, जानें फीचर्स और कीमत
संचार साथी ऐप: साइबर सुरक्षा या जासूसी? एक्सपर्ट ने बताया सबसे कड़वा सच