जुकरबर्ग सोचते रहे, टिम कुक खेल गए...इधर Apple का Vision Pro हुआ लॉन्च, उधर खूब उड़ रहा मजाक

एपल के Vision Pro की खूबियां काफी कमाल की हैं। इसमें आप गेम खेलने, मूवी देखने, कंप्यूटर चलाने ही नहीं बल्कि कई काम एक साथ कर सकते हैं । अगले साल से यह मार्केट में अवेलबल हो जाएगा।

टेक डेस्क : Apple का सालाना इवेंट WWDC 2023 चल रहा है लेकिन भैया सोशल मीडिया पर तो चर्चे Vision Pro के ही चल रहे हैं। #VisionPro खूब ट्रेंड कर रहा है। एक से बढ़कर एक फनी मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। 'विजन प्रो' एपल का पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है, जो EyeSight के साथ हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले की शानदार सुविधा देता है। CEO टिम कुक (Tim Cook) ने भी लॉन्चिंग के दौरान इसकी खूब तारीफ की और अलग तरह का ही कंप्यूटर बताया। फिलहाल बात विजन प्रो पर बन रहे मीम्स और लोगों के रिएक्शन की। आप खुद ही मीम्स देखिए और बताइए कौन सा है सबसे मजेदार…

 

Latest Videos

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

विजन प्रो की खूबियां

बता दें कि एपल के Vision Pro की खूबियां काफी कमाल की हैं। इसमें आप गेम खेलने, मूवी देखने, कंप्यूटर चलाने ही नहीं बल्कि कई काम एक साथ कर सकते हैं । अगले साल से यह मार्केट में अवेलबल हो जाएगा। इसकी कीमत 3,499 डॉलर यानी 2.88 लाख रुपए होगी।

एपल का विजन प्रो कितना खास

Apple Vision Pro में मल्टीपल सेंसर्स और कैमरे लगाए गए हैं। AR और VR टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाली इस डिवाइस में एक बैटरी पैक भी दिया गया है। एपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Ski गॉगल्स की तरह नजर आ रही है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम और एक ग्लास डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ मास्क और स्ट्रैप भी मिल रहा है। बैटरी पैक को केबल से कनेक्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि एपल का यह नया मिस्क्ड रियलिटी हेडसेट रियल वर्ल्ड को डिजिटल वर्ल्ड में पूरी तरह बदलने का काम करेगा। शानदार साउंड क्वालिटी वाले इस डिवाइस को कंपनी नए तरह का कंफ्यूटर कह रही है। एपल की तरफ से दावा किया गया है कि इस डिवाइस को यूजर्स अपनी आंखों से ही कंट्रोल कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें

क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां

 

Apple WWDC 2023 Highlights : Vision Pro से iOS17 तक...जानें एपल इवेंट के 7 सबसे जबरदस्त प्रोडक्ट्स

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025