दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का शर्मनाक काम, अब चुकाना होगा 165 करोड़ रु. हर्जाना

दुनिया की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) को 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करना पड़ेगा। आरोप है कि यह कंपनी अवैध तरीके से बच्चों से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कर रही थी।

 

Microsoft News. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पर यूएस चिल्ड्रन ऑनलाइन प्राइवेसी प्रोटेक्शन एक्ट (COPPA) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद कंपनी को अब 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। आरोप है कि माइक्रोसॉफ्ट अवैध तरीके से बच्चों की जानकारियां जुटा रही थी। यह अमेरिकी कानून के तहत अवैध और इसमें दोषी पाए जाने पर कंपनी पर कार्रवाई की गई है।

FTC को Microsoft करेगा भुगतान

Latest Videos

FTC ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि Microsoft अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (FTC) के आरोपों को निपटाने के लिए 20 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा। तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अवैध रूप से बच्चों की जानकारी उनके माता-पिता की सहमति के बिना एकत्र की। कंपनी पर माता-पिता को सूचित किए बिना Xbox गेमिंग सिस्टम पर साइन अप करने वाले बच्चों से व्यक्तिगत जानकारी एकत्र की। यह अमेरिकी बच्चों के ऑनलाइन गोपनीयता संरक्षण अधिनियम (COPPA) का उल्लंघन है। इस मामले में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। एफटीसी ब्यूरो ऑफ कंज्यूमर प्रोटेक्शन के निदेशक सैमुअल लेविन ने कहा कि हमारा प्रस्तावित आदेश माता-पिता के लिए Xbox पर अपने बच्चों की गोपनीयता की रक्षा करना आसान बनाता है। माइक्रोसॉफ्ट बच्चों के बारे में कौन सी जानकारी एकत्र कर सकता है और रख सकता है, यह भी क्लियर है।

दुनिया की दिग्गज कंपनी है माइक्रोसॉफ्ट

माइक्रोसॉफ्ट पूरी दुनिया में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। कंप्यूटर ऑपरेट करने वाला हर सख्श माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग से वाकिफ है। इसके फाउंडर बिल गेट्स हैं। माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका की बड़ी कंपनी हैं और इसका स्थापना 4 अप्रैल 1975 को की गई थी। माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय One Microsoft Way Redmond वाशिंगटन में है। माइक्रोसॉफ्ट में कर्मचारियों की संख्या करीब 2 लाख है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल कंप्यूटर और संबंधित सेवाओं का प्रोडक्शन करता है।

यह भी पढ़ें

क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?