
टेक डेस्क : Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) का नाम उन भारतीय अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जो अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा दान करते हैं। निखिल कामत ने ऐलान किया है कि वे अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा समाज की भलाई के लिए दान करेंगे। इसी के साथ उनका नाम वारेन बफेट, मेलिंडा फ्रेंच गेट्स और बिल गेट्स की 'द गिविंग प्लेज' में भी शामिल हो गया है। जहां दुनिया की अमीर से अमीर लोग अपनी ज्यादातर कमाई दान कर देते हैं। निखिल कामत से पहले इस लिस्ट में अजीम प्रेमजी, किरण मजूमदार शॉ, रोहिणी और नंदन नीलेकणि का नाम इस लिस्ट में है। मतलब इस लिस्ट में शामिल होने वाले निखिल कामत चौथे भारतीय हैं।
कौन हैं निखिल कामत
निखल कामत ने छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। जब उनकी उम्र 17 साल की थी तो उन्होंने फुल टाइम जॉब स्टार्ट कर दिया था। उनका ज्यादातर एक्सपीरिएंस शेयर मार्केट से जुड़ा रहा है। इस डोमेन में उन्होंने करीब 18-19 साल बिताए हैं। उनका कहना है कि निवेश में उनका ज्यादा मन लगता है। अपना ज्यादातर समय वे पब्लिक और पर्सनल दोनों मार्केट में इनवेस्ट करने में लगाते हैं. साल 2010 में उन्होंने Zerodha की स्थापना की और पर्सनल इनवेस्टमेंट के लिए Gruhas, हेज फंड ट्रू बीकन, फिनटेक इनक्यूबेटर रेनमैटर और रेनमैटर फाउंडेशन की स्थापना की। ये जलवायु से संबंधित संगठन की मदद करती है। निखिल कामत 34 साल की उम्र में ही अरबपति बन गए थे।
द गिविंग प्लेज क्या है
द गिविंग प्लेज में अब तक 29 देशों के 241 सोशल वर्कर का नाम शामिल है। इनका उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा दान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। जून 2022 में आखिरी सभा के बाद से निखिल कामत के अलावा द गिविंग प्लेज ने रेवेनेल बी करी III (USA), बेनोइट डेजविले और मैरी-फ्लोरेंस डेजविले (फ्रांस, USA), माइकल क्रेस्नी (USA), टॉम और थेरेसा इस ग्रुप का हिस्सा बने हैं। प्रेस्टन-वर्नर (USA), डेनिस ट्रॉपर और सुसान वोजिकी (USA) और एंड्रयू विल्किंसन और जो पीटरसन (कनाडा) का नाम भी इस लिस्ट में है।
इसे भी पढ़ें
एलन मस्क पर चढ़ा देसी खुमार, पहन शेरवानी हुए घोड़ी पर सवार ! देखें तस्वीरें
टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News