Apple WWDC 2023 Highlights : Vision Pro से iOS17 तक...जानें एपल इवेंट के 7 सबसे जबरदस्त प्रोडक्ट्स

पिछले तीन साल में पहली बार iPhone मैन्युफ्रैक्चरर ने हार्डवेयर की नई कैटगरी में एंट्री ली है। कंपनी की सबसे पावरफुल कस्टम PC चिप को पेश करने के साथ M2 Ultra, तीन नए Macs भी कंपनी ने दुनिया के सामने रखा है।

टेक डेस्क : Apple के सबसे बड़े इवेंट वाइड डेवलपर कॉन्‍फ्रेंस (WWDC 2023) में उन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से पर्दा उठ गया है, जिसका इंतजार लंबे समय से हो रहा था। ईयरली डेवलपर कीनोट में कंपनी के ऑग्मेंटेड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की हेल्प से आपकी आंखों के इशारे पर पूरी दुनिया नाचेगी। पिछले तीन साल में पहली बार iPhone मैन्युफ्रैक्चरर ने हार्डवेयर की नई कैटगरी में एंट्री ली है। कंपनी की सबसे पावरफुल कस्टम PC चिप को पेश करने के साथ M2 Ultra, तीन नए Macs भी कंपनी ने दुनिया के सामने रखा है। आइए एक नजर डालते हैं इस इवेंट्स की अब तक की हाइलाइट्स पर...

Apple Vision Pro

Latest Videos

विजन प्रो आपकी आंखों के इशारे पर पूरी दुनिया को नचा देगी। यह एक M2 चिपसेट से चलता है, जिसमें AR-VR प्रोसेसिंग के लिए कस्टम R1 चिप दिया गया है। इसमें कंट्रोलर नहीं है। नेविगेशन और हाथ के जेस्टर से यह काम करता है। मतलब यह आपके हाथ के इशारों से चलता है। इस डिवाइस में 12 कैमरे लगाए गए हैं, आखों पर दो 4K डिस्प्ले भी लगे हैं।

M2 Ultra chip

Apple कीनोट के अनुसार, नई चिप 20 परसेंट ज्यादा पावरफुल है। GPU में भी इसकी परफॉर्मेंस 30 प्रतिशत फास्ट है। इसके न्यूरल इंजन 40 परसेंट तेज काम करते हैं और 50 प्रतिशत से अधिक मेमोरी सपोर्ट है।

iOS 17

इस इवेंट में एपल ने iOS 17 से इंट्रोड्यूस करवा दिया है। इससे यूजर्स को फेसटाइम मैसेज रिकॉर्ड करने की एबिलिटी, लाइव वॉयस मेल ट्रांसक्रिप्शन कॉन्टैक्ट पोस्टर जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।

macOS Sonoma

इससे डेस्कटॉप पर इंटरएक्टिव विजेट यूजर्स को मिलते हैं। किसी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप में ओवरले अन्य होस्ट, सफारी वेब ब्राउजर में प्राइवेसी कंट्रोल, न्यू स्क्रीन सेवर जैसी फीचर्स का एक्सपीरिएंस ले सकेंगे।

15 inch MacBook Air

ऐपल ने अपना 15 इंज वाला मैकबुक एयर भी इस इवेंट में लॉन्च कर दिया है। M2 चिपसेट से लैस इस मैकबुक में 24GB तक रैम और 2TB स्टोरेज मिल रहा है। 15.3 इंच के लिक्विड रेटिना डिस्प्ले वाले नए मैकबुक एयर इंडियन मार्केट में 1,24,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

Mac Studio और Mac Pro

मैक स्टूडियो और मैक प्रो में M2 मैक्स और M2 अल्ट्रा चिपसेट कंपनी दे रही है। ये सबसे बड़े अपग्रेड को बता रहा है। इसका डिजाइन बिल्कुल पहले की तरह ही है। भारत में मैक स्टूडियो 2,09,900 रुपए और मैक प्रो 7,29,900 रुपए में मिलेंगे।

WatchOS 10

WWDC 2023 में WatchOS 10 को भी पेश किया गया है। यह हेल्थ, फिटनेस और पर्सनलाइजेशन पर पूरी तरह फोकस्ड है। जिस तरह iPhone पर विजेट वर्क करता है, ठीक वैसे ही अपडेट में नए विजेट और डिजाइन किए गए ऐप कंपनी ने पेश किया है। एक बार में ज्यादा इंफॉर्मेशन यह दिखाता है।

इसे भी पढ़ें

Apple WWDC 2023 : घर बैठे यहां देखें एपल का सबसे बड़ा इवेंट, पाएं फुल अपडेट्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़