WhatsApp ला रहा कमाल का फीचर, पलक झपकते ही शेयर होगा फुल HD फोटोज, जानें कब से होगा रोलआउट

अभी हाई क्वालिटी फोटो सेंडिंग फीचर वॉट्सएप पर कन्वर्सेशंस तक ही सीमित है। स्टेटस अपडेट या वीडियो शेयरिंग के लिए हाई क्वालिटी फोटो वाला फीचर नहीं होगा। हाई क्वालिटी में वीडियो अभी डॉक्यूमेंट्स की तरह ही सेंड करना होगा।

टेक डेस्क : WhatsApp यूजर्स को एक और शानदार फीचर्स मिलने जा रहा है। इससे उनका एक्सपीरिएंस और भी बेहतरीन हो जाएगा। इस फीचर की हेल्प से दुनिया के सबसे बड़े मैसेंजर वॉट्सएप पर आप चुटकियों में फुल एचडी क्वालिटी फोटो शेयर कर सकेंगे। वॉट्सएप बीटा वर्जन (WhatsApp beta version) पर इस फीचर का ट्रायल हुआ है। कंपनी इस लेटेस्ट वर्जन से यूजर्स को खास तरह की सुविधा देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp beta अपडेट आईओएस और एंड्रॉयड पर HD फोटो शेयर करने की परमीशन देगा। इसका फोटो की ओरिजिनल डाइमेंशंस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

WhatsApp पर कब रोलआउट होगा लेटेस्ट फीचर

Latest Videos

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अभी इस फीचर को सिर्फ बीटा टेस्टर्स तक ही सीमित रखा गया है। आम यूजर्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। आने वाले कुछ हफ्तों में यह उनके एक्सपीरिएंस को एनहॉन्स करेगा। यह वॉट्सएप बीटा अपडेट iOS 23.11.0.76 और Android 2.23.12.13 वर्जन में फोटो क्वालिटी को मैनेज करने का ऑप्शन दे रहा है। फोटो शेयर करते वक्त यूजर्स को HD का ऑप्शन मिलेगा।

क्या वॉट्सएप पर फोटो डाइमेंशन पर कोई फर्क पड़ेगा

इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि WhatsApp पर फुल एचडी फोटो शेयर करते समय इसका डाइमेंशन पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। लाइट कम्प्रेशन फोटो पर यह लागू रहेगा, ताकि फोटो सेंड करते समय उसकी विजुअल क्वालिटी में इम्प्रूवमेंट पूरी तरह बना रहे। फुल एचडी फोटो शेयरिंग फीचर तब एक्टिवेट होगा, जब यूजर बड़ी साइज वाली फोटो सलेक्ट करेगा। डिफॉल्ट सेटिंग्स Standard quality पर ही रखना होगा। फोटो शेयर करते समय यूजर को हर बार HD ऑप्शन को मैनुअली चुनना होगा। जब हाई क्वालिटी ऑप्शन के साथ फोटो सेंड किया जाएगा तो उसमें स्पेशल टैग लगा रहेगा। जिसे फोटो पाने वाला यूजर आसानी से समझ जाएगा कि फोटो एचडी है।

क्या स्टेटस अपडेट में भी मिलेगा एचडी फोटो वाला ऑप्शन

फिलहाल अभी के लिए यह फीचर वॉट्सएप पर कन्वर्सेशंस के दौरान फोटो शेयरिंग तक ही रखा जाएगा। स्टेटस अपडेट या वीडियो शेयरिंग के लिए हाई क्वालिटी फोटो वाला फीचर नहीं होगा। हाई क्वालिटी में वीडियो अभी डॉक्यूमेंट्स की तरह ही सेंड करना होगा। हालांकि, वॉट्सएप इसे और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें

अब पैसे देकर पाएं इंस्टाग्राम, फेसबुक का ब्लू टिक... 6 सवालों में जानें वो सब जो आप जानना चाहते हैं

 

क्या सचुमच 'दूसरी दुनिया' में ले जाता है Apple का यह डिवाइस, जानिए 5 जबरदस्त खूबियां

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts