X पर आया वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा फीचर, अब अपनों से होगी दिल खोलकर बातें

एक्स प्लेटफॉर्म यानी ट्विटर पर नया फीचर बिल्कुल वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी बिल्कुल सेम है। यहां टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन यूजर को मिल रहा है।

 

टेक डेस्क : अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर भी दिल खोलकर बातें कर सकेंगे। एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाय फीचर रोलआउट कर दिया गया है। एक्स हैंडल का ऐप खोलते ही Audio and Video calls are here का मैसेज स्क्रीन पर नजर आएगा। इसी की मदद से यूजर्स अपने फ्रेंड्स को ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। एक्स की सीईओ Linda Yaccarino ने कुछ दिन पहले ही इस फीचर की जानकारी दे दी थी। एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस फीचर के बारें में बताया था। आइए जानते हैं एक्स का वीडियो-ऑडियो कॉल फीचर कैसे काम करेगा?

एक्स वीडियो-ऑडियो फीचर कैसे यूज करें

Latest Videos

एक्स हैंडल का नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर (X Video and Audio Calling Feature) बाय डिफॉल्ट ही ऑन रहेगा। मतलब यूजर्स अगर कोई यूजर नहीं चाहता कि उसे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरे यूजर का कॉल आए तो उन्हें मैनुअली इसे डिसेबल करना होगा। इसके लिए ऐप की सेटिंग पर जाकर Enable audio and video calling का ऑप्शन नजर आएगा। यहीं से इसे डिसेबल भी कर सकते हैं।

कौन मैनेज करेगा एक्स ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर

एक्स प्लेटफॉर्म का नए फीचर का पूरा कंट्रोल यूजर्स के हाथ ही रहेगा। वे ही तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें कॉल कर पाएगा और कौन नहीं। कॉलिंग फीचर के लिए people in your address book, people you follow, verified users जैसे ऑप्शन दिए गे हैं। इस फीचर को इनेबल रखने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। बता दें कि ट्विटर पर नया फीचर बिल्कुल वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी बिल्कुल सेम है। यहां टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन यूजर को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

आईफोन से लेकर मैकबुक तक...Apple प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts