X पर आया वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा फीचर, अब अपनों से होगी दिल खोलकर बातें

Published : Oct 26, 2023, 03:13 PM IST
Twitter X

सार

एक्स प्लेटफॉर्म यानी ट्विटर पर नया फीचर बिल्कुल वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी बिल्कुल सेम है। यहां टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन यूजर को मिल रहा है। 

टेक डेस्क : अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर भी दिल खोलकर बातें कर सकेंगे। एलन मस्क (Elon Musk) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नाय फीचर रोलआउट कर दिया गया है। एक्स हैंडल का ऐप खोलते ही Audio and Video calls are here का मैसेज स्क्रीन पर नजर आएगा। इसी की मदद से यूजर्स अपने फ्रेंड्स को ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं। एक्स की सीईओ Linda Yaccarino ने कुछ दिन पहले ही इस फीचर की जानकारी दे दी थी। एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी इस फीचर के बारें में बताया था। आइए जानते हैं एक्स का वीडियो-ऑडियो कॉल फीचर कैसे काम करेगा?

एक्स वीडियो-ऑडियो फीचर कैसे यूज करें

एक्स हैंडल का नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर (X Video and Audio Calling Feature) बाय डिफॉल्ट ही ऑन रहेगा। मतलब यूजर्स अगर कोई यूजर नहीं चाहता कि उसे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी दूसरे यूजर का कॉल आए तो उन्हें मैनुअली इसे डिसेबल करना होगा। इसके लिए ऐप की सेटिंग पर जाकर Enable audio and video calling का ऑप्शन नजर आएगा। यहीं से इसे डिसेबल भी कर सकते हैं।

कौन मैनेज करेगा एक्स ऑडियो-वीडियो कॉल फीचर

एक्स प्लेटफॉर्म का नए फीचर का पूरा कंट्रोल यूजर्स के हाथ ही रहेगा। वे ही तय कर पाएंगे कि कौन उन्हें कॉल कर पाएगा और कौन नहीं। कॉलिंग फीचर के लिए people in your address book, people you follow, verified users जैसे ऑप्शन दिए गे हैं। इस फीचर को इनेबल रखने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। बता दें कि ट्विटर पर नया फीचर बिल्कुल वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी बिल्कुल सेम है। यहां टॉप राइट कॉर्नर में ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन यूजर को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

आईफोन से लेकर मैकबुक तक...Apple प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स