थ्रेड ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए अवेलबल है। इसे आप ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह दिखने में बिल्कुल इंस्टाग्राम जैसा है लेकिन इसके फीचर्स ट्विटर जैसे हैं।
टेक डेस्क : Twitter के टक्कर देने Meta ने अपना नया ऐप Threads लॉन्च कर दिया है। इंस्टाग्राम का यह नया ऐप काफी हद तक ट्विटर के जैसा ही है। इसमें कुछ फीचर्स इंस्टाग्राम से भी लिए गए हैं। ट्विटर के पेड सर्विस के बाद काफी यूजर्स ने इससे दूरी बना ली, जिसका फायदा मेटा उठाना चाह रहा है। ऐसे यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म थ्रेड पर लाने की प्लानिंग है। आइए जानते हैं Threads App की वो 5 बातें, जो इसे ट्विटर से अलग बनाती हैं...
Threads App की 5 खूबियां, जो Twitter में नहीं हैं
ट्विटर को यहां भी टक्कर दे सकता है थ्रेड ऐप
मार्क जुकरबर्ग के नए ऐप थ्रेड को लेकर एक्सपर्ट्स का कहनाहै कि यह ऐप यूजरबेस बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। यह एडवर्टाइजमेंट प्लेटफॉर्म के लिए भी काफी अच्छा है। थ्रेड्स ऐप ट्विटर से उसके एडवरटाइजर्स भी छीन सकता है। चूंकि ट्विटर अपने एडवरटाइजर्स को खुश करने में नाकाम है, इसलिए थ्रेड्स इशका फायदा उठा सकता है।
इसे भी पढ़ें
Meta Threads App इंस्टॉल करने का क्या है सिंपल तरीका, Step By Step जानिए
गजब ! अब QR कोड स्कैन कर ट्रांसफर करें WhatsApp चैट, बेहद सिंपल है प्रॉसेस