आखिर क्यों उड़ी दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नींद, Facebook वाले जुकरबर्ग हैं सबसे बड़ी वजह

Published : Jul 06, 2023, 10:27 AM ISTUpdated : Jul 06, 2023, 10:45 AM IST
Elon Musk Mark Zuckerberg

सार

थ्रेड ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों यूजर्स के लिए अवेलबल है। इसे आप ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यह दिखने में बिल्कुल इंस्टाग्राम जैसा है लेकिन इसके फीचर्स ट्विटर जैसे हैं।

टेक डेस्क : Twitter के टक्कर देने Meta ने अपना नया ऐप Threads लॉन्च कर दिया है। इंस्टाग्राम का यह नया ऐप काफी हद तक ट्विटर के जैसा ही है। इसमें कुछ फीचर्स इंस्टाग्राम से भी लिए गए हैं। ट्विटर के पेड सर्विस के बाद काफी यूजर्स ने इससे दूरी बना ली, जिसका फायदा मेटा उठाना चाह रहा है। ऐसे यूजर्स को नए प्लेटफॉर्म थ्रेड पर लाने की प्लानिंग है। आइए जानते हैं Threads App की वो 5 बातें, जो इसे ट्विटर से अलग बनाती हैं...

Threads App की 5 खूबियां, जो Twitter में नहीं हैं

  1. Threads App पर यूजर्स मैक्सिमम 500 कैरेक्टर पोस्ट कर पाएंगे। इसके साथ ही फोटो और वीडियो पोस्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है। थ्रेड ऐप पर 5 मिनट का वीडियो पोस्ट करने का ऑफ्शन है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने भी फोटो और वीडियो अपलोड करने का फीचर जोड़ा है।
  2. इंस्टाग्राम यूजर्स को थ्रेड्स ऐप के लिए अलग से अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा। इसके लिए सिर्फ थ्रेड ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है और फिर कुछ स्टेप फॉलो कर ऑटोमेटिकली लॉगिन हो जाएगा।
  3. थ्रेड्स ऐप पर एक बार लॉगिन करने के बाद इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों पर मौजूद पूरी लिस्ट आपको देखने को मिल जाएगी। इसके बाद आप तय कर सकते हैं कि किसे फॉलो करना है, किसे नहीं।
  4. थ्रेड्स ऐप की प्रोफाइल को आप पब्लिक या प्राइवेट रख सकते हैं। इसका ऑप्शन दिया गया है।
  5. थ्रेड फिलहाल अभी पूरी तरह ऐड फ्री ऐप है। हालांकि, फॉलोअर्स बढ़ने के साथ ऐड दिखना शुरू हो सकता है। यह ऐप देखने में बिल्कुल इंस्टाग्राम जैसा ही है। हालांकि, इसके फीचर्स ट्विटर जैसे हैं।

ट्विटर को यहां भी टक्कर दे सकता है थ्रेड ऐप

मार्क जुकरबर्ग के नए ऐप थ्रेड को लेकर एक्सपर्ट्स का कहनाहै कि यह ऐप यूजरबेस बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। यह एडवर्टाइजमेंट प्लेटफॉर्म के लिए भी काफी अच्छा है। थ्रेड्स ऐप ट्विटर से उसके एडवरटाइजर्स भी छीन सकता है। चूंकि ट्विटर अपने एडवरटाइजर्स को खुश करने में नाकाम है, इसलिए थ्रेड्स इशका फायदा उठा सकता है।

इसे भी पढ़ें

Meta Threads App इंस्टॉल करने का क्या है सिंपल तरीका, Step By Step जानिए

 

गजब ! अब QR कोड स्कैन कर ट्रांसफर करें WhatsApp चैट, बेहद सिंपल है प्रॉसेस

 

 

PREV

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories

घर से निकलते वक्त फोन का वाई-फाई जरूर बंद करें, जानें आखिर क्यों...
Top Safety Apps For Woman: हर लड़की के मोबाइल में होने चाहिए ये IMP सेफ्टी ऐप्स