Best Apple Smart Watches : हर मौके पर परफेक्ट हैं ऐपल की ये 5 स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Published : Jul 10, 2023, 12:45 PM ISTUpdated : Jul 10, 2023, 01:52 PM IST

टेक डेस्क : स्मार्टवॉच का जमाना चल रहा है। कई ब्रांड्स के स्मार्टवॉच मार्केट में अवेलबल हैं लेकिन Apple का कोई तोड़ नहीं है। उतने ही अट्रैक्टिव, उतने ही स्टाइलिश हर मौके पर ये परफकेक्ट लुक देते हैं। आइए देखें 5 बेस्ट 5 Apple Smart Watches की लिस्ट...

PREV
15
Apple Watch SE PS 40mm Smart Watch

को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 40mm की है। यह ऑलवेज-ऑन रेटिना डिस्प्ले है। Apple Watch SE की कीमत 26,900 रुपए है।

25
Apple Watch Series 7 Smart Watch

एलुमिनियम केस में आने वाले Apple Watch Series 7 में इलेक्ट्रिकल हर्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मिल रही है। GPS + सेल्युलर कनेक्टिवटी के साथ यह स्मार्टवॉच आता है। इसमें स्लीप मॉनिटर, ईमेल, जीपीएस, नोटिफिकेशन, हार्ट रेट मॉनिटर जैसे स्पेशल फीचर्स भी मिलते हैं। चलते-फिरते म्यूजिक और पॉडकास्ट को भी आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं। इस वॉच की कीमत 50,900 रुपए है।

35
Apple Watch Series 7 Smart Watch

इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 45mm की है। इसमें स्लीप मॉनिटर, ईमेल, जीपीएस और नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स हैं। इसका बैंड काफी कम्फर्टेबल है। इसमें अब तक का सबसे क्रैक-रेजिस्टेंस क्रिस्टल फ्रंट है, जो IP6X रस्ट प्रूफ और स्विमप्रूफ डिजाइन के साथ आ रहा है। डेली फिटनेस एक्टिवटी, स्पोर्ट एक्टिविटी, रनिंग को ट्रैक करने के लिए यह बेस्ट है। Apple Watch Series 7 की कीमत 53,900 रुपए है।

45
Apple Watch Series 8 Smart Watch

इस स्मार्टवॉच में स्पोर्ट बैंड है, जो पहनने में काफी कंफर्टेबल है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि क्रैश डिटेक्शन और फॉल डिटेक्शन जैसे हादसे के दौरान यह ऑटोमैटिक इमरजेंसी सर्विस से कनेक्ट कर देती है। स्मार्टवॉच रेटिना OLED की बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलती है। इसकी कीमत 43,605 रुपए है।

55
Apple Watch Ultra Smart Watch

बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश इस स्मार्टवॉच से ट्रेंडी लुक मिलता है। इससे आप डेली फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच से आप मैसेज और कॉल करने के अलावा कई काम कर सकते हैं। इसकी बैटरी लाइफ करीब 36 घंटे की है। इसमें ऐपल स्मार्टवॉच के सभी फीचर्स हैं। इन फीचर्स से आप हेल्दी, सेफ और कनेक्टेड रहते हैं। यह स्मार्टवॉच वाटर रेजिस्टेंस फीचर के साथ आ रही है। Apple Watch Ultra Price की कीमत 82,990 रुपए है।

Recommended Stories