9000 में ले जाएं स्मार्ट TV... जानें कहां मिल रहा ये जबरदस्त डिस्काउंट

Published : Jul 07, 2023, 01:38 PM ISTUpdated : Jul 07, 2023, 02:11 PM IST

टेक डेस्क : भारत में अपने 9 साल पूरे होने पर Xiaomi अपने कस्टमर्स के लिए सबसे बड़ी छूट लेकर आया है। एक स्पेशल सेल शाओमी टर्न्स 9 सेल (Xiaomi Turns 9 Sale) में स्मार्ट टीवी, फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। यहां चेक करें ऑफर्स की पूरी लिस्ट...

PREV
15
Xiaomi पर सबसे बड़ी सेल

Xiaomi की यह सेल 10 जुलाई तक चलेगी। इसमें 50 परसेंट के ऑफ पर स्मार्टफोन और 60% की छूट पर स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका है। लैपटॉप और टैबलेट की खरीद पर पूरे 28,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

25
सस्ते में मिल रहा स्मार्टफोन

Xiaomi के इस सेल में 13,999 रुपए वाला Redmi 12C स्मार्टफोन सिर्फ 7,899 रुपए में मिल रहा है। 89,999 रुपए वाले Xiaomi 13 Pro को आप महज 69,999 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, 33,999 की कीमत वाला Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन सिर्फ 25,999 रुपए में ही आ रहा है।

35
स्मार्ट टीवी पर तगड़ा डिस्काउंट

शाओमी की स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। 32 इंच वाली 24,999 रुपए की स्मार्ट टीवी सिर्फ 9,749 रुपए में बिक रही है। वहीं, 75 इंच 1,99,999 रुपए वाली Mi QLED TV महज 1,29,999 रुपए में मिल रही है। अगर आप 55 इंच की टीवी खरीदना चाहते हैं तो 69,999 रुपए वाली टीवी 47,999 रुपए में खरीदने का मौका है।

45
Xiaomi दे रहा इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक

शाओमी की इस सेल में जबरदस्त छूट के साथ ही इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक भी मिल रहा है। अगर आप ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से खरीदारी करते हैं तो काफी पैसे बचा सकते हैं।

55
Xiaomi सेल में बैंक ऑफर्स

ICICI बैंक के कार्ड्स से पेमेंट करने पर 8,000 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, HDFC बैंक कार्ड्स से प्रोडक्ट खरीदने पर 3,000 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है। मोबिक्विक वॉलेट से खरीदारी करने वालों को 20% का कैशबैक मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

Amazon Prime Day Sale 2023 : नया फोन खरीदना है तो करें इंतजार, अमेजन प्राइम डे सेल में होगी डिस्काउंट की बौछार

अमेजन का मेगा सेल : मोबाइल से लेकर स्मार्टवॉच-लैपटॉप पर कितनी छूट?

Recommended Stories