Amazon Sale : अब घर बैठे पाएं मनचाहा फिटनेस, 73% तक डिस्काउंट पर खरीदें ट्रेडमिल

टेक डेस्क : फिटनेस का ख्याल रखने वालों के लिए Amazon बंपर डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। सस्ते से सस्ते दाम पर ट्रेडमिल मिल रहा है। मतलब आपके पास घर पर ही जिम बनाने और खुद को फिट रखने का अच्छा मौका है। आइए जानते हैं किस मशीन पर कितनी छूट मिल रही है...

 

Satyam Bhardwaj | Published : Jul 3, 2023 6:15 PM
15
Sparnod Fitness

3 HP Peak Motor वाली Treadmill जबरदस्त डिस्काउट पर मिल रहा है। इसकी एक्चुअल कीमत 58,300 रुपए है लेकिन अमेजन पर यह 73 प्रतिशत की छूट के साथ सिर्फ 15,999 रुपए में मिल रहा है।

25
Lifelong Treadmill LLTM162

यह ट्रेडमिल 57 परसेंट के डिस्काउंट पर मिल रहा है। इसकी ओरिजनल कीमत 41,000 रुपए है लेकिन इस सेल में आप सिर्फ 17,499 रुपए देकर इस ट्रेडमिल को घर ला सकते हैं और घर पर ही जिम बना सकते हैं।

35
PowerMax Fitness

यह एक वर्चुअल असिस्टेंस वाली Treadmill है। जिसकी एक्चु्अल कीमत 39,000 रुपए है। आप 41 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसे सिर्फ 23,057 रुपए में खरीद सकते हैं। यह आपके लिए काफी सस्ती डील हो सकती है।

45
PowerMax Fitness TD N1

जिम नहीं जाना चाहते और घर पर ही वर्कआउट करने का प्लान बना रहे हैं तो आप फिटनेस मशीन को सस्ते दाम पर खरीदकर घर ला सकते हैं। इसकी ओरिजनल कीमत 56,800 रुपए है। 56 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इस मशीन को सिर्फ 24,878 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आपके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है और इससे ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 1,750 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

55
WELCARE MAXPRO

मल्टिफंक्शन फोल्डिंग ट्रेडमिल अमेजन पर काफी सस्ते में मिल रही है। 65,000 रुपए वाली Treadmill 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ सिर्फ 29,690 रुपए में आ रहा है। EMI ऑप्शन पर भी इस फिटनेस इक्विपमेंट को आप खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Amazon Prime Day Sale 2023 : नया फोन खरीदना है तो करें इंतजार, अमेजन प्राइम डे सेल में होगी डिस्काउंट की बौछार

अमेजन का मेगा सेल : मोबाइल से लेकर स्मार्टवॉच-लैपटॉप पर कितनी छूट?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos